ETV Bharat / state

वन दारोगा परीक्षा रद्द होने पर युवाओं ने कराया मुंडन, CM आवास का किया कूच

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के खिलाफ प्रदेश के युवाओं का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है (Youths protest against UKSSSC). आयोग ने वन दारोगा भर्ती परीक्षा जो रद्द की (forest inspector recruitment exam) है, उसको लेकर युवाओं ने आज देहरादून की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 4:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के एक फैसले ने दोबारा से हजारों युवाओं को सड़क पर खड़ा कर दिया है. आयोग ने बीते दिनों वन दारोगा भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था. आयोग के इस निर्णय से उन अभ्यर्थियों में गुस्सा (Youths protest against UKSSSC) है, जिन्होंने वन दारोगा भर्ती परीक्षा पास कर ली थी. इन्हीं अभ्यर्थियों ने आज 2 जनवरी को देहरादून में सीएम आवास का कूच किया.

सोमवार को सभी युवाओं ने देहरादून गांधी पार्क पर आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आयोग की शव यात्रा भी निकाली. इस दौरान कई युवाओं ने अपना मुंडन भी करवाया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास के लिए अभ्यर्थियों ने कूच किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री आवास तक नहीं जाने दिया और बीच में ही रोक दिया.
पढ़ें- वन दरोगा भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद सड़कों पर छात्र, बोले- आत्मदाह है आखिरी विकल्प

बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक (uksssc paper leak) केस सामने आने के बाद से ही आयोग की 8 परीक्षाओं पर तलवार लटकी हुई थी, जो जांच के दायरे में थी. बीते दिनों से आयोग के अध्यक्ष एसएस मार्तोलिया ने तीन भर्ती परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. एक LT परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गयी है और बाकी परीक्षाओं पर विधिक राय मांगी गई है.

रद्द की गई परिक्षाओं में वन दारोगा भर्ती परीक्षा भी है, जिसमें 325 पदों के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये हो चुकी थी. जिसमे 600 लोगों के लिए फिजिकल परीक्षा की मेरिट लिस्ट भी जारी हो चुकी थी, लेकिन अब आखिरी समय में परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थी एक बार फिर से अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं.
पढ़ें- तीन भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराएगा UKSSSC, फैसले के विरोध में चयनित अभ्यर्थियों ने कराया मुंडन

वन दारोगा भर्ती परीक्षा में मेहनत कर पास होने वाले युवाओं का कहना है कि भर्ती घोटाले में जो भी धांधली हुई है, वह आयोग की नाकामी है. इसके लिए उन्हें क्यों सजा दी जा रही है. उन्होंने अपने जीवन के कई साल इन परीक्षाओं की तैयारी में लगाए हैं, लेकिन अब आखिरी समय में परीक्षा पास करने के बावजूद भी उनके साथ इस तरह से नाइंसाफी की जा रही है. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि वह उत्तराखंड के भावी युवा हैं और उनके साथ इस तरह की नाइंसाफी न हो. सोमवार को सड़कों पर उतकर उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया.

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के एक फैसले ने दोबारा से हजारों युवाओं को सड़क पर खड़ा कर दिया है. आयोग ने बीते दिनों वन दारोगा भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था. आयोग के इस निर्णय से उन अभ्यर्थियों में गुस्सा (Youths protest against UKSSSC) है, जिन्होंने वन दारोगा भर्ती परीक्षा पास कर ली थी. इन्हीं अभ्यर्थियों ने आज 2 जनवरी को देहरादून में सीएम आवास का कूच किया.

सोमवार को सभी युवाओं ने देहरादून गांधी पार्क पर आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आयोग की शव यात्रा भी निकाली. इस दौरान कई युवाओं ने अपना मुंडन भी करवाया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास के लिए अभ्यर्थियों ने कूच किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री आवास तक नहीं जाने दिया और बीच में ही रोक दिया.
पढ़ें- वन दरोगा भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद सड़कों पर छात्र, बोले- आत्मदाह है आखिरी विकल्प

बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक (uksssc paper leak) केस सामने आने के बाद से ही आयोग की 8 परीक्षाओं पर तलवार लटकी हुई थी, जो जांच के दायरे में थी. बीते दिनों से आयोग के अध्यक्ष एसएस मार्तोलिया ने तीन भर्ती परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. एक LT परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गयी है और बाकी परीक्षाओं पर विधिक राय मांगी गई है.

रद्द की गई परिक्षाओं में वन दारोगा भर्ती परीक्षा भी है, जिसमें 325 पदों के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये हो चुकी थी. जिसमे 600 लोगों के लिए फिजिकल परीक्षा की मेरिट लिस्ट भी जारी हो चुकी थी, लेकिन अब आखिरी समय में परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थी एक बार फिर से अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं.
पढ़ें- तीन भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराएगा UKSSSC, फैसले के विरोध में चयनित अभ्यर्थियों ने कराया मुंडन

वन दारोगा भर्ती परीक्षा में मेहनत कर पास होने वाले युवाओं का कहना है कि भर्ती घोटाले में जो भी धांधली हुई है, वह आयोग की नाकामी है. इसके लिए उन्हें क्यों सजा दी जा रही है. उन्होंने अपने जीवन के कई साल इन परीक्षाओं की तैयारी में लगाए हैं, लेकिन अब आखिरी समय में परीक्षा पास करने के बावजूद भी उनके साथ इस तरह से नाइंसाफी की जा रही है. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि वह उत्तराखंड के भावी युवा हैं और उनके साथ इस तरह की नाइंसाफी न हो. सोमवार को सड़कों पर उतकर उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.