देहरादून: इंदिरा नगर में देर रात एक युवक ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मकान मालिक ने आनन-फानन में 108 की मदद से युवक को दून अस्पताल भिजवाया गया. डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जिसके चलते पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है.
मकान मालिक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल निवासी अंकित चौहान (23) इंदिरा कॉलोनी में उनके मकान में पिछले 2 साल से किराए पर रह रहा था. अंकित चौहान के साथ उसकी बहन भी रहती थी. अक्टूबर 2020 में बहन की शादी हो जाने के बाद वह अकेला रहकर कंप्यूटर की कोचिंग कर रहा था. अंकित अधिकतर अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित करता था और बहुत कम ही बाहर निकलता था. शुक्रवार रात को मकान मालिक ने प्रथम तल पर जाकर देखा तो अंकित के कमरे का दरवाजा बिना लॉक किए बंद था. कमरे में अंकित न मिलने पर किचन में जाकर देखा तो टीन की छत पर लगे लोहे की एंगल में चुन्नी के सहारे अंकित ने फांसी लगा ली थी. मकान मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से अंकित को नीचे उतारा और 108 की मदद से दून अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: उत्तराखंड जल पुलिस के बेड़े में शामिल होगी 'हाई स्पीट बोट', टिहरी झील से शुरुआत
थाना वसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.