देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के ऋषिनगर में एक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में परिजन विवाहिता को प्राइवेट अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
बिजनौर निवासी 27 वर्षीय मनीता की शादी 6 साल पहले मुकेश निवासी ऋषिनगर के साथ दूसरी शादी हुई थी. मनीता का शादी के बाद पति के साथ कभी-कभी झगड़ा होता रहा है, लेकिन आज सुबह मनीता ने अपने मायके बिजनौर जाने की जिद करने लगी. वहीं, परिजनों के मना करने के बाद पति-पत्नी में इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
ये भी पढ़ें: दुष्कर्म की शिकार किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, नवजात की मौत, पुलिस ने कराया डीएनए टेस्ट
उसके बाद मनीता अपने कमरे में चली गई. जब काफी देर तक मनीता अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने कमरे की खिड़की से देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी. परिजनों ने आनन-फानन में मनीता को पंखे से नीचे उतार कर प्राइवेट अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मनीता को मृत घोषित कर दिया.
थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की, लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस फिलहाल शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई कर रही है.