ETV Bharat / state

यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी के खिलाफ जनता ने खोला मोर्चा, झूठे आश्वासन का लगाया आरोप

लोगों ने मांग पूरी न होने पर यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी (Yamkeshwar MLA Ritu Khanduri) के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों का कहना है कि मांगों पर विधायक द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता रहता है.

villagers Protest
यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी का विरोध.
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 2:48 PM IST

ऋषिकेश: पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र (Yamkeshwar assembly seat) के लोगों ने अपनी ही विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने यमकेश्वर विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी (Yamkeshwar MLA Ritu Khanduri) के खिलाफ झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाकर भाजपा प्रभारी देवेंद्र ठाकुर के सामने विरोध दर्ज कराया. ठीक विधानसभा चुनाव से पहले जनता का विरोध विधायक के लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है.

उत्तराखंड गठन के बाद से यमकेश्वर विधानसभा सीट हमेशा ही भाजपा के पाले में रही है. इस विधानसभा में कई ऐसे गांव है, जहां तक पीने का पानी और सड़क भी उपलब्ध नहीं है. राज्य गठन के 22 वर्ष हो गए हैं, लेकिन यहां की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यही कारण है कि अब यमकेश्वर की जनता भी अपने हक की लड़ाई लड़ने का मूड बना चुकी है.

पढ़ें-राज्यपाल ने अनिल चंद्र पुनेठा को मुख्य सूचना आयुक्त की दिलाई शपथ

यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गंगा भोगपुर तल्ला और गंगा भोगपुर मल्ला के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की विधायक ऋतु खंडूड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवक मंगल दल के अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में प्रभारी यमकेश्वर विधानसभा देवेंद्र ठाकुर के सामने अपनी मांगों को रखते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही स्थानीय विधायक के उदासीन रवैये की शिकायत भी की.

ग्रामीणों की मुख्य मांग बरसाती नदी बीन पर पुल का निर्माण, गंगा भोगपुर तल्ला में तटबंध निर्माण, कौड़िया किमसार मोटर मार्ग पर डामरीकरण की है. ग्रामीण इन मांगों को लंबे समय से करते आ रहे हैं. हालांकि जब भी चुनाव आता है तो नेता इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरते हैं और जीतने के बाद भूल जाते हैं.

ऋषिकेश: पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र (Yamkeshwar assembly seat) के लोगों ने अपनी ही विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने यमकेश्वर विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी (Yamkeshwar MLA Ritu Khanduri) के खिलाफ झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाकर भाजपा प्रभारी देवेंद्र ठाकुर के सामने विरोध दर्ज कराया. ठीक विधानसभा चुनाव से पहले जनता का विरोध विधायक के लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है.

उत्तराखंड गठन के बाद से यमकेश्वर विधानसभा सीट हमेशा ही भाजपा के पाले में रही है. इस विधानसभा में कई ऐसे गांव है, जहां तक पीने का पानी और सड़क भी उपलब्ध नहीं है. राज्य गठन के 22 वर्ष हो गए हैं, लेकिन यहां की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यही कारण है कि अब यमकेश्वर की जनता भी अपने हक की लड़ाई लड़ने का मूड बना चुकी है.

पढ़ें-राज्यपाल ने अनिल चंद्र पुनेठा को मुख्य सूचना आयुक्त की दिलाई शपथ

यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गंगा भोगपुर तल्ला और गंगा भोगपुर मल्ला के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की विधायक ऋतु खंडूड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवक मंगल दल के अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में प्रभारी यमकेश्वर विधानसभा देवेंद्र ठाकुर के सामने अपनी मांगों को रखते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही स्थानीय विधायक के उदासीन रवैये की शिकायत भी की.

ग्रामीणों की मुख्य मांग बरसाती नदी बीन पर पुल का निर्माण, गंगा भोगपुर तल्ला में तटबंध निर्माण, कौड़िया किमसार मोटर मार्ग पर डामरीकरण की है. ग्रामीण इन मांगों को लंबे समय से करते आ रहे हैं. हालांकि जब भी चुनाव आता है तो नेता इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरते हैं और जीतने के बाद भूल जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.