ऋषिकेश: श्यामपुर क्षेत्र के खदरी में रहने वाले 50 परिवारों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा. श्यामपुर क्षेत्र के खदरी में संतोषी माता मंदिर के निकट वाली जमीन पर 50 परिवार अवैध रूप से रह रहे हैं. प्रशासन ने सभी परिवारों को सप्ताह भर के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में आज सैकड़ों लोग एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे.
कई सालों से बसे हैं ये परिवार: ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ भू-माफिया संबंधित भूमि पर कब्जा करने की नीयत से प्रयास कर रहे हैं. जब लोगों ने भू-माफियाओं को कब्जा देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने शिकायत कर सरकारी स्तर से जमीन को खाली कराने का षड्यंत्र रचा है. लोगों ने शासन से संबंधित भूमि पर परिवारों को काबिज बने रहने की मांग की है. पूर्व जनप्रतिनिधि शांति प्रसाद थपलियाल ने लोगों का नेतृत्व करते हुए कहा कि 50 परिवार कई दशक पहले से इस भूमि पर बसे हैं. सरकार से इन 50 परिवारों को संबंधित भूमि पर निवास करने की अनुमति देने की गुहार लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने ली कुमाऊं के अफसरों की समीक्षा बैठक, 24 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
एसडीएम के मार्फत डीएम को सौंपा ज्ञापन: एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि जिस भूमि पर लोग बसे हुए हैं, वह दरअसल सरकारी भूमि है. ये परिवार उस पर अतिक्रमण करके रह रहे हैं. इसलिए उन्हें जमीन खाली करने के लिए निर्देशित किया गया है. डीएम के नाम पर लोगों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसे डीएम को भेजा जा रहा है. इसके बाद जो भी निर्णय लिया जाएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.