ETV Bharat / state

डोईवाला में ग्रामीणों की मांग, सुसुआ नदी पर बने झील - cm Trivendra Singh Rawat'

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र में स्थित सुसुआ नदी ग्रामीणों की प्यास बुझाने के साथ-साथ खेती बाड़ी में काम आती थी, लेकिन अब इस नदी में देहरादून के सीवर का पानी गिर रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों ने इस नदी के पानी को साफ करने के साथ ही झील बनाने की मांग की है.

ETV BHARAT
ग्रामीणों ने CM त्रिवेंद्र रावत से सुसुआ नदी पर झील बनाने की मांग
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 2:32 PM IST

डोईवाला: दो दशक पहले तक कल-कल करती सुसुआ नदी ग्रामीणों की प्यास बुझाने के साथ-साथ सिंचाई के काम आती थी. लेकिन अब यह नदी बदहाली के आंसू बहा रही है. देहरादून से गंदगी और सीवर का पानी इस नदी में डाला जा रहा है और अब यह पानी सीवर में बदल चुका है. यही गंदा पानी फसलों में लगाया जा रहा है. जिससे फसलें खराब होने के साथ-साथ ग्रामीणों को कई रोग इस पानी से होने लगे हैं और अब ग्रामीण इस नदी के पानी को साफ करने के साथ ही झील बनाने की मांग कर रहे हैं. जिससे पानी तो साफ होगा ही टूरिज्म के क्षेत्र में भी नई पहचान मिलेगी.

डोईवाला में ग्रामीणों की मांग

पूर्व ग्राम प्रधान उमेद बोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक कार्यक्रम में नदी के पानी को साफ कराने का वादा जनता से किया था. वे लच्छीवाला में जनता दरबार में मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने वादे को पूरा करने की याद दिलाई, लेकिन अभी भी धरातल पर कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है. ग्रमीणों का कहना है कि दूधली क्षेत्र और शिमलाश ग्रांट क्षेत्र बेहद खूबसूरत जगह है. एक तरफ राजाजी रिजर्व टाइगर पार्क है, तो दूसरी तरफ शिवालिक क्षेत्र है और बीच में सुसुआ नदी बह रही है, लेकिन गंदगी के चलते सुसुआ नदी अपनी पुरानी पहचान खोती जा रही है.

ये भी पढ़ें : टैक्स माफी आवेदन के लिए नहीं आना होगा RTO, ऑनलाइन होगा काम

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि वह इस जगह को पर्यटन के रूप में विकसित करें और सुसुआ नदी पर झील का निर्माण करें. जिससे यह क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में विकसित हो और रोजगार के साधन उत्पन्न हो.

डोईवाला: दो दशक पहले तक कल-कल करती सुसुआ नदी ग्रामीणों की प्यास बुझाने के साथ-साथ सिंचाई के काम आती थी. लेकिन अब यह नदी बदहाली के आंसू बहा रही है. देहरादून से गंदगी और सीवर का पानी इस नदी में डाला जा रहा है और अब यह पानी सीवर में बदल चुका है. यही गंदा पानी फसलों में लगाया जा रहा है. जिससे फसलें खराब होने के साथ-साथ ग्रामीणों को कई रोग इस पानी से होने लगे हैं और अब ग्रामीण इस नदी के पानी को साफ करने के साथ ही झील बनाने की मांग कर रहे हैं. जिससे पानी तो साफ होगा ही टूरिज्म के क्षेत्र में भी नई पहचान मिलेगी.

डोईवाला में ग्रामीणों की मांग

पूर्व ग्राम प्रधान उमेद बोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक कार्यक्रम में नदी के पानी को साफ कराने का वादा जनता से किया था. वे लच्छीवाला में जनता दरबार में मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने वादे को पूरा करने की याद दिलाई, लेकिन अभी भी धरातल पर कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है. ग्रमीणों का कहना है कि दूधली क्षेत्र और शिमलाश ग्रांट क्षेत्र बेहद खूबसूरत जगह है. एक तरफ राजाजी रिजर्व टाइगर पार्क है, तो दूसरी तरफ शिवालिक क्षेत्र है और बीच में सुसुआ नदी बह रही है, लेकिन गंदगी के चलते सुसुआ नदी अपनी पुरानी पहचान खोती जा रही है.

ये भी पढ़ें : टैक्स माफी आवेदन के लिए नहीं आना होगा RTO, ऑनलाइन होगा काम

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि वह इस जगह को पर्यटन के रूप में विकसित करें और सुसुआ नदी पर झील का निर्माण करें. जिससे यह क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में विकसित हो और रोजगार के साधन उत्पन्न हो.

Last Updated : Oct 15, 2020, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.