विकासनगर: पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शख्स को कार चोरी के प्रयास में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मास्टर चाभी, एक आरी, एक टूलबॉक्स, दो नंबर प्लेट एवं चोरी के लिए इस्तेमाल की गई वैगनआर कार बरामद की हैं.
बाजार चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं को गश्त के दौरान कैनाल रोड के पास एक वैगनआर कार सड़क किनारे खड़ी दिखाई दी. दो लोग पास में खड़ी मारुति 800 कार का लॉक तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. जैसे ही दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस को वर्दी में देखा तो दोनों जल्दी से वैगनआर कार में बैठ कर भाग निकले. पुलिस कर्मियों के वायरलेस पर संदेश जारी करते हुए आसपास के इलाकों में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने अलर्ट करते हुए चेकिंग चलाने को कहा.
इसी दौरान कार तेजी से अजीत नगर गुरुद्वारा के पास पहुंची तो चीता पुलिस द्वारा बाजार में बैरियर लगाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन कार सवार युवक बैरियर तोड़कर फरार हो गए. वहीं पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए जीवनगढ़ ब्राइट एंजेल्स स्कूल के पास कार को घेर लिया. इसी दौरान कार सवार एक युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. जबकि दूसरा गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना से सतर्कता: उत्तराखंड में इन पांच राज्यों से आने वालों पर विशेष नजर
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम राजेश पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम क्वाल थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुए आरोपी का नाम अमित पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम चौपाल जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश बताया जा रहा है. कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है और कार को सीज किया गया है.