देहरादून: उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 'मेन फॉर वुमन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् पद्मश्री डॉ अनिल जोशी ने शिरकत की. कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल और सचिव कामिनी गुप्ता भी मौजूद रहीं.
आयोग की ओर से कार्यक्रम का नाम 'मेन फॉर वुमन' रखा गया था. ऐसे में कार्यक्रम के दौरान आयोग की ओर से महिलाओं को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देने वाले प्रदेश के चार पुरुषों को ₹3 हजार रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया.
वहीं, दूसरी तरफ कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग के पहले प्रतीक चिन्ह का भी अनावरण किया गया. प्रतीक चिह्न को लेकर आयोग की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाली नेहल गुप्ता की ओर से बनाए गए प्रतीक चिह्न को ही आयोग ने अपना प्रतीक चिह्न बना लिया है. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरणविद् डॉ अनिल जोशी की ओर से आयोग का प्रतीक चिह्न बनाने वाली नेहल गुप्ता को भी ₹5,100 रुपए की धनराशि और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें: बीजेपी सांसद बनने पर यूं ठुमके थे सीएम तीरथ सिंह रावत
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल का कहना था कि महिला सशक्तिकरण में अपना योगदान देने वाले पुरुषों को सम्मानित किए जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रदेश के अन्य पुरुष भी इसी तरह आगे आकर महिला सशक्तिकरण में अपना सहयोग दें.