देहरादूनः प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. बीते दिन सुबह से ही प्रदेश में जारी बारिश और बर्फबारी के दौर के चलते प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज भी प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ ही रहेगा.
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी जनपदों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जनपद शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः चारधाम देवस्थानम प्रबंधन के विरोध में कोर्ट जाएंगे सुब्रमण्यम स्वामी
वहीं बात प्रदेश के अन्य जनपदों की करें आज नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश आम जनता की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
बात तापमान की करें तो आज प्रदेश के सभी मैदानी और पहाड़ी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. आज राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री न्यूनतम 10.2, पंतनगर में अधिकतम 17.6, न्यूनतम 9.9, मुक्तेश्वर में अधिकतम 4.4 और न्यूनतम 0.3 और नई टिहरी में अधिकतम 4.2 और न्यूनतम 2.6 डिग्री तक रहेगा.