देहरादून: महाकुंभ-2021 की तैयारियां अपने चरम पर है. कुंभ में ट्रांसपोर्ट, पार्किंग और स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए सभी विभागों ने कमर कस ली है. उत्तराखंड परिवहन निगम महाकुंभ-2021 के लिए 150 नई बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी में जुटा हुआ है. परिवहन निगम के जीएम दीपक जैन के मुताबिक विभाग कुंभ मेले के दौरान बेहतर ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए सभी संभव प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें: लाखों की चोरी का खुलासा, दो चोर गिफ्तार
उत्तराखंड परिवहन विभाग की खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में अगर कुंभ के बहाने परिवहन निगम की सूरत बदलती है तो इसका सीधा फायदा उत्तराखंड की खस्ताहााल बसों में सफर करने वाले यात्रियों को होगा.