1- चंपावत उपचुनाव को लेकर मतदान संपन्न, निर्मला गहतोड़ी ने लगाया गंभीर आरोप
चंपावत विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. चंपावत उपचुनाव में 64% मतदान हुआ है. इस उपचुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी के बीच मुकाबला है.
2- KEDARNATH: बेजुबानों के साथ अमानवीय सलूक, अबतक 103 घोड़े-खच्चरों की मौत, दो संचालकों पर FIR
केदारनाथ यात्रा में 103 घोडे़ खच्चरों की मौत के बाद आखिरकार रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन जाग गया है. बीजेपी सांसद मेनका गांधी के आवाज उठाने पर प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुओं के साथ क्रूरता मामले में संचालकों और हॉकरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
3- उत्तराखंड से कल्पना सैनी ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय
उत्तराखंड बीजेपी से राज्यसभा प्रत्याशी कल्पना सैनी ने अपना नामांकन पत्र भरा है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो पूरे भरोसे के साथ पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. कांग्रेस ने कम संख्याबल होने के कारण कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है, ऐसे में कल्पना सैनी का निर्विरोध निर्वाचन तय है.
4- उत्तराखंड में खुले आर्मी के दो उप कार्यालय, सेना की 1 इंच जमीन भी नहीं होगी खुर्द-बुर्द
उत्तराखंड में सेना के दो उप कार्यालय खोले गए हैं. जिसमें एक कार्यालय रानीखेत तो दूसरा देहरादून में खोला गया है. जहां सेना के दो बड़े अधिकारियों को तैनात किया गया है. ऐसे में अब कोई भी सेना की भूमि पर अतिक्रमण या खुर्द-बुर्द करने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
5- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, 5 मरीज हुए ठीक
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमा पड़ गया है. बीते 24 घंटे में 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 64 हो गई है. वहीं, 5 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
6- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हरिद्वार में 1 से 5 जून तक रद्द रहेंगी ये 10 ट्रेनें
जून के पहले सप्ताह में ट्रेन से कहीं आने या जाने का कार्यक्रम है तो इसे फिलहाल टालना उचित होगा. वजह है कि सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर विभाग को पुलों की मरम्मत का कार्य करना है. काम के लिए विभाग ने इस रुट की कई ट्रेनों का संचालन एक जून से पांच जून तक के लिए रोक दिया है.
7- मंकी पॉक्स को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट जारी, बनी ये रणनीति
उत्तराखंड में मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. एडवाइजरी में कहा गया है कि बुखार और शरीर पर चकत्ते वाले मरीजों की सूचना तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय को दी जानी चाहिए.
8- पुरोला SDM पर बरसे MLA दुर्गेश्वर लाल, कहा- जांच में होंगे और भी खुलासे
पुरोला में विधायक और एसडीएम के विवाद में अब विधायक दुर्गेश्वर लाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अभी तो उन्हें केवल पद से हटाया गया है, जांच के बाद अभी और खुलासे होंगे.
9- बागेश्वर: पेट्रोल पंप के पास पहुंची जंगल की आग, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो
बागेश्वर की जंगल में लगी आग देखते ही देखते कांडा तहसील क्षेत्र के पेट्रोल पंप के करीब पहुंच गई. गनीमत रही कि पेट्रोल पंप कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे से बड़ा हादसा होने से चल गया.
10- मॉनसून से निपटने को GIS से जोड़ा गया IRS सिस्टम, पहली बार फ्लड रेस्क्यू टीम
उत्तराखंड में 15 जून से मॉनसून की दस्तक होती है. उससे कुछ दिनों पहले प्री मॉनसून आता है, लेकिन उत्तराखंड में प्री मॉनसून और मॉनसून में अक्सर प्राकृतिक आपदा के चलते कई प्राकृतिक और मानवीय नुकसान की घटनाएं देखने को मिलती हैं.