ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - Uttarakhand Latest News

उत्तराखंड में 24 घंटे में 24 नए कोरोना मरीज मिले. 'राज्यपाल गुरमीत सिंह ने MY MEMOIRS: Reminiscences of Army Life' पुस्तकों का विमोचन किया. केदारनाथ मंदिर को 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जमरानी बांध निर्माण को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात. आगे पढ़ें रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन
author img

By

Published : May 5, 2022, 9:01 PM IST

1- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 24 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 118

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 24 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 118 पहुंच गई है. वहीं, 17 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

2- राज्यपाल ने दो किताबों का किया विमोचन, कर्नल एसपी मारवाह ने लिखी सेना के संघर्षों की कहानी

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने गुरूवार को राजभवन में कर्नल एसपी मारवाह की लिखित 'EVENING OF LIFE' और उनकी पत्नी सुरेश मारवाह की लिखित 'MY MEMOIRS: Reminiscences of Army Life' पुस्तकों का विमोचन किया. इस दौरान कर्नल एसपी मारवाह ने राज्यपाल को उपहार स्वरूप उनके द्वारा लिखी गई 10 अन्य किताबें भेंट की.

3- 12 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम, कल खुलेंगे कपाट, बाबा के दर CM धामी टेकेंगे मत्था

बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंच चुकी है. डोली के साथ करीब 10 हजार लोग भी धाम पहुंचे हैं. धाम को 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. कल सुबह 6ः25 बजे धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कपाट खुलने के दौरान धाम में मौजूद रहेंगे.

4- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले अजय भट्ट, जमरानी बांध को लेकर हुई चर्चा

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जमरानी बांध निर्माण को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात. इस दौरान उन्होंने जमरानी बांध परियोजना को एडीबी के पूर्व विश्लेषण के आधार पर ही निर्माण प्रारंभ करने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने निर्मला सीतारमण से अनुरोध कहा जमरानी बांध निर्माण की मांग कई दशकों से हो रही है. ऐसे में किसी भी प्रकार का विलंब होना उचित नहीं होगा.

5- करण माहरा ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-अव्यवस्थाओं के बीच चारधाम यात्रा शुरू

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham yatra) शुरू हो गई है. लेकिन सरकार की व्यवस्था कहीं नहीं दिखाई दे रही है. केदारनाथ यात्रा मार्ग में अव्यवस्थाएं फैली होने से स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से यात्रा पर आ रहे श्रद्धालु भी खासे परेशान हैं. केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड में पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाएं नहीं की गई हैं.

6- 'शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर होगा जारी, 31 मई तक अपात्र करें राशन कार्ड सरेंडर'

उत्तराखंड राशन कार्ड धांधली मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जल्द जारी किया जा रहा है. जहां लोग राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगे. वहीं, उन्होंने अपात्र लोगों को 31 मई तक अपना राशन कार्ड सरेंडर करने की चेतावनी दी है.

7- लक्सर में तमंचे की नोक पर किशोरी से दुष्कर्म, केस दर्ज

किशोरी के घर में घुसकर युवक ने तमंचे की नोक पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

8- देहरादून: बुजुर्ग की आंख में मिर्च पाउडर झोंक लूटे तीन लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

पटेल नगर क्षेत्र के शिमला बाईपास पर एसबीआई बैंक के बाहर बदमाशों ने बुजुर्ग की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर तीन लाख रुपए लूट लिए हैं.

9- मसूरी-टिहरी बाईपास पर दो हादसे, अनियंत्रित कार खाई में गिरी, टेंपो ट्रैवलर और मारुति में भिड़ंत

गुरुवार को मसूरी में दो सड़के हादसे की घटना सामने आई है. जहां मंकी बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें तीन लोग घाटल हो गए. वहीं, बाईपास पर नाभा पैलेस होटल के पास एक टेंपो ट्रेवल और एक कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार और टेंपो ट्रैवलर सवार लोग घायल हो गए.

10- नकली नोटों के साथ दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल चढ़ा हत्थे, तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

देवप्रयाग पुलिस ने नकली नोटों के गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल है. चारों युवक रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में 19,200 रुपए के नकली नोट खपाने में कामयाब रहे.

1- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 24 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 118

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 24 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 118 पहुंच गई है. वहीं, 17 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

2- राज्यपाल ने दो किताबों का किया विमोचन, कर्नल एसपी मारवाह ने लिखी सेना के संघर्षों की कहानी

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने गुरूवार को राजभवन में कर्नल एसपी मारवाह की लिखित 'EVENING OF LIFE' और उनकी पत्नी सुरेश मारवाह की लिखित 'MY MEMOIRS: Reminiscences of Army Life' पुस्तकों का विमोचन किया. इस दौरान कर्नल एसपी मारवाह ने राज्यपाल को उपहार स्वरूप उनके द्वारा लिखी गई 10 अन्य किताबें भेंट की.

3- 12 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम, कल खुलेंगे कपाट, बाबा के दर CM धामी टेकेंगे मत्था

बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंच चुकी है. डोली के साथ करीब 10 हजार लोग भी धाम पहुंचे हैं. धाम को 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. कल सुबह 6ः25 बजे धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कपाट खुलने के दौरान धाम में मौजूद रहेंगे.

4- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले अजय भट्ट, जमरानी बांध को लेकर हुई चर्चा

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जमरानी बांध निर्माण को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात. इस दौरान उन्होंने जमरानी बांध परियोजना को एडीबी के पूर्व विश्लेषण के आधार पर ही निर्माण प्रारंभ करने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने निर्मला सीतारमण से अनुरोध कहा जमरानी बांध निर्माण की मांग कई दशकों से हो रही है. ऐसे में किसी भी प्रकार का विलंब होना उचित नहीं होगा.

5- करण माहरा ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-अव्यवस्थाओं के बीच चारधाम यात्रा शुरू

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham yatra) शुरू हो गई है. लेकिन सरकार की व्यवस्था कहीं नहीं दिखाई दे रही है. केदारनाथ यात्रा मार्ग में अव्यवस्थाएं फैली होने से स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से यात्रा पर आ रहे श्रद्धालु भी खासे परेशान हैं. केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड में पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाएं नहीं की गई हैं.

6- 'शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर होगा जारी, 31 मई तक अपात्र करें राशन कार्ड सरेंडर'

उत्तराखंड राशन कार्ड धांधली मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जल्द जारी किया जा रहा है. जहां लोग राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगे. वहीं, उन्होंने अपात्र लोगों को 31 मई तक अपना राशन कार्ड सरेंडर करने की चेतावनी दी है.

7- लक्सर में तमंचे की नोक पर किशोरी से दुष्कर्म, केस दर्ज

किशोरी के घर में घुसकर युवक ने तमंचे की नोक पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

8- देहरादून: बुजुर्ग की आंख में मिर्च पाउडर झोंक लूटे तीन लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

पटेल नगर क्षेत्र के शिमला बाईपास पर एसबीआई बैंक के बाहर बदमाशों ने बुजुर्ग की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर तीन लाख रुपए लूट लिए हैं.

9- मसूरी-टिहरी बाईपास पर दो हादसे, अनियंत्रित कार खाई में गिरी, टेंपो ट्रैवलर और मारुति में भिड़ंत

गुरुवार को मसूरी में दो सड़के हादसे की घटना सामने आई है. जहां मंकी बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें तीन लोग घाटल हो गए. वहीं, बाईपास पर नाभा पैलेस होटल के पास एक टेंपो ट्रेवल और एक कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार और टेंपो ट्रैवलर सवार लोग घायल हो गए.

10- नकली नोटों के साथ दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल चढ़ा हत्थे, तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

देवप्रयाग पुलिस ने नकली नोटों के गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल है. चारों युवक रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में 19,200 रुपए के नकली नोट खपाने में कामयाब रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.