ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड में नरेंद्र मोदी

सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का आगाज. AAP ने किया 67 सीट जीतने का किया दावा. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' थीम पर होगा अल्मोड़ा रामलीला का मंचन. PM मोदी ने उत्तराखंड के कई हॉस्पिटलों को दी सौगात. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 9:02 PM IST

  1. सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का आगाज, CM धामी ने नरेंद्रनगर को दी ये सौगातें
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध 45वां सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की. साथ ही नरेंद्रनगर क्षेत्र के लिए 13 घोषणाएं भी की.
  2. कांग्रेस के लिए कितना कारगर 'गांव-गांव' अभियान, चर्चा और चौपाल से होगी नैया पार
    आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के नेताओ ने 'गांव-गांव कांग्रेस' का एक बड़ा अभियान चलाया है. इस तीन दिवसीय अभियान के बाद से ही कांग्रेस के नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
  3. PM मोदी ने उत्तराखंड के कई हॉस्पिटलों को दी सौगात, ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअली लोकार्पण
    उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सहित देशभर में 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. वहीं, उत्तराखंड में ऋषिकेश, विकासनगर, नैनीताल. चमोली और रुद्रप्रयाग में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो गया.
  4. नाम बदलने की अटकलों के बीच जिम कॉर्बेट के बारे में जानिये, वो शिकारी जिसके नाम तले आज फल फूल रहे हैं बाघ
    जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलने की चर्चा सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन सवाल है कि क्या ऐसा करना मुमकिन और मुनासिब होगा ? क्योंकि जिस जिम कार्बेट के नाम पर इस नेशनल पार्क का नाम है, वो इस नेशनल पार्क के आस-पास के इलाके में रचता बसता है. उसकी कहानियां आज भी वहां के लोग सुनाते हैं. वो बाघों का शिकारी भी था और संरक्षक भी.
  5. AAP के निशाने पर भाजपा सरकार, PM के दौरे को राजनीति से प्रेरित बताया, 67 सीट जीतने का किया दावा
    आम आदमी पार्टी ने हर घर रोजगार, तब तक हर महीने ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने के अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने सीएम पुष्कर धामी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम धामी प्रदेश में रासुका लगा कर हिटलर शाही का उदाहरण दे रहे हैं.
  6. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' थीम पर होगा अल्मोड़ा रामलीला का मंचन, राम से रावण तक हर किरदार निभाएंगी महिलाएं
    अल्मोड़ा की ऐतिहासिक रामलीला इस बार बहुत ही खास होने वाली है. इस बार यहां की रामलीला की थीम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर आधारित है. इस बार यहां की रामलीला में सभी किरदारों का मंचन महिलाओं के द्वारा किया जाएगा.
  7. रुड़की में तीमारदारों ने हॉस्पिटल में किया हंगामा, नर्स को जड़े थप्पड़
    रुड़की में विनय विशाल अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने नर्स को थप्पड़ मार दिया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए. जबकि, नर्स का सिर दीवार से लगने वो गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ.
  8. स्पोर्ट्स काॅलेज में प्रवेश के लिए 16 अक्टूबर से शुरू होंगे चयन ट्रायल
    उत्तराखंड के स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा 6 में दाखिले के लिए 16 अक्टूबर से चयन ट्रायल शुरू होंगे. इसके लिए सभी जिलों के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. ट्रायल प्रक्रिया निर्धारित तिथियों पर सभी चयनित स्थलों पर सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी.
  9. PM मोदी ने मंच से धामी को कहा 'मित्र', थपथपाई पीठ, बोले- इस सरकार में युवा उत्साह
    पीएम नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स से 35 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के हाथों में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है. केंद्र की योजना का लाभ उत्तराखंड सरकार की बदौलत प्रदेश के पर्यटन, तीर्थाटन और युवाओं को भी मिलने लगा है. PM ने मुख्यमंत्री धामी को मंच से मित्र कहकर संबोधित भी किया.
  10. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड का दबदबा, इन 10 नेताओं को किया गया शामिल
    भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड से 10 नेताओं को जगह मिली है. जबकि, हरबंस कपूर को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाया गया है.

  1. सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का आगाज, CM धामी ने नरेंद्रनगर को दी ये सौगातें
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध 45वां सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की. साथ ही नरेंद्रनगर क्षेत्र के लिए 13 घोषणाएं भी की.
  2. कांग्रेस के लिए कितना कारगर 'गांव-गांव' अभियान, चर्चा और चौपाल से होगी नैया पार
    आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के नेताओ ने 'गांव-गांव कांग्रेस' का एक बड़ा अभियान चलाया है. इस तीन दिवसीय अभियान के बाद से ही कांग्रेस के नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
  3. PM मोदी ने उत्तराखंड के कई हॉस्पिटलों को दी सौगात, ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअली लोकार्पण
    उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सहित देशभर में 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. वहीं, उत्तराखंड में ऋषिकेश, विकासनगर, नैनीताल. चमोली और रुद्रप्रयाग में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो गया.
  4. नाम बदलने की अटकलों के बीच जिम कॉर्बेट के बारे में जानिये, वो शिकारी जिसके नाम तले आज फल फूल रहे हैं बाघ
    जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलने की चर्चा सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन सवाल है कि क्या ऐसा करना मुमकिन और मुनासिब होगा ? क्योंकि जिस जिम कार्बेट के नाम पर इस नेशनल पार्क का नाम है, वो इस नेशनल पार्क के आस-पास के इलाके में रचता बसता है. उसकी कहानियां आज भी वहां के लोग सुनाते हैं. वो बाघों का शिकारी भी था और संरक्षक भी.
  5. AAP के निशाने पर भाजपा सरकार, PM के दौरे को राजनीति से प्रेरित बताया, 67 सीट जीतने का किया दावा
    आम आदमी पार्टी ने हर घर रोजगार, तब तक हर महीने ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने के अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने सीएम पुष्कर धामी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम धामी प्रदेश में रासुका लगा कर हिटलर शाही का उदाहरण दे रहे हैं.
  6. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' थीम पर होगा अल्मोड़ा रामलीला का मंचन, राम से रावण तक हर किरदार निभाएंगी महिलाएं
    अल्मोड़ा की ऐतिहासिक रामलीला इस बार बहुत ही खास होने वाली है. इस बार यहां की रामलीला की थीम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर आधारित है. इस बार यहां की रामलीला में सभी किरदारों का मंचन महिलाओं के द्वारा किया जाएगा.
  7. रुड़की में तीमारदारों ने हॉस्पिटल में किया हंगामा, नर्स को जड़े थप्पड़
    रुड़की में विनय विशाल अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने नर्स को थप्पड़ मार दिया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए. जबकि, नर्स का सिर दीवार से लगने वो गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ.
  8. स्पोर्ट्स काॅलेज में प्रवेश के लिए 16 अक्टूबर से शुरू होंगे चयन ट्रायल
    उत्तराखंड के स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा 6 में दाखिले के लिए 16 अक्टूबर से चयन ट्रायल शुरू होंगे. इसके लिए सभी जिलों के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. ट्रायल प्रक्रिया निर्धारित तिथियों पर सभी चयनित स्थलों पर सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी.
  9. PM मोदी ने मंच से धामी को कहा 'मित्र', थपथपाई पीठ, बोले- इस सरकार में युवा उत्साह
    पीएम नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स से 35 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के हाथों में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है. केंद्र की योजना का लाभ उत्तराखंड सरकार की बदौलत प्रदेश के पर्यटन, तीर्थाटन और युवाओं को भी मिलने लगा है. PM ने मुख्यमंत्री धामी को मंच से मित्र कहकर संबोधित भी किया.
  10. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड का दबदबा, इन 10 नेताओं को किया गया शामिल
    भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड से 10 नेताओं को जगह मिली है. जबकि, हरबंस कपूर को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.