1-रुड़की BJP प्रत्याशी के लिए CM धामी ने मांगे वोट
बीजेपी रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदीप बत्रा के कार्यालय का उद्घाटन करने रुड़की के रामनगर पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी की जनसभा में कोरोना लाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं.
2-हरिद्वार में सपा प्रत्याशी फूल देकर मांग रहीं वोट, लोगों को भा रहा अंदाज
हरिद्वार शहर की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सरिता अग्रवाल लोगों के बीच अलग अंदाज में पहुंच रही हैं. सरिता अग्रवाल लोगों को फूल देकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं.
3-CM धामी ने कांग्रेस के 'हाथ' को बताया खूनी पंजा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में जुबानी तीर जमकर चल रहे हैं. बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में विपक्षी दलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा कि लक्ष्मी जी केवल कमल पर आती हैं. साइकिल, हाथी और झाड़ू पर नहीं आती हैं और खूनी पंजे पर किसी भी हाल में नहीं आती है.
4-AAP इसी हफ्ते जारी करेगी मेनिफेस्टो, घोषणापत्र में ये मुद्दे हो सकते हैं शामिल
कांग्रेस बाद अब आम आदमी पार्टी आप भी इस हफ्ते उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. कर्नल अजय कोठियाल ने इसकी जानकारी दी.
5-उत्तराखंड में मातृशक्ति के हाथ में 'राजतिलक' की थाली, महिलाओं के बिना नहीं मिलेगी सत्ता
उत्तराखंड में महिलाओं न सिर्फ अर्थव्यवस्था बल्कि लोकतंत्र की भी रीढ़ है. 2017 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं मतदाताओं ने न सिर्फ लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, बल्कि पुरुषों को इसमें पीछे भी छोड़ दिया था. 2017 में पुरुषों ने 51.15 प्रतिशत मतदान किया था, जबकि महिला वोटरों ने 65.12 मतदान किया था.
6-ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया?
ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश की जनता में ऐसा उत्साह देखकर बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने अपील की है कि प्रदेश की जनता विकास के आधार पर वोट दे. इस आधार पर वोट दे कि उनके लिए आखिर किया क्या गया है.
7-प्रियंका गांधी पर CM धामी की चुटकी, बोले 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं', लेकिन खुद तो चुनाव नहीं लड़ रहीं'
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के उत्तराखंड दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निशाना साधा है. सीएम ने कहा प्रियंका ने नारा दिया है कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं', लेकिन खुद ही कहीं से चुनाव नहीं लड़ रही हैं.
8-हरिद्वार में मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थक अचानक आ गए आमने-सामने
विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में सियासत तेज है. वहीं हरिद्वार में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों में तीखी नोकझोंक हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया.
9- हरिद्वार में नाबालिग लड़की का अपहरण, CCTV में कैद हुए अपहरणकर्ता
हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से बीते सोमवार को लापता हुई 15 साल की नाबालिग लड़की के मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी का आरोप क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक रोहन शर्मा पर लगा है. पुलिस को इस मामले में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं. अब पुलिस फरार अपहरणकर्ता की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
10-Orange Alert: प्रदेश के 6 जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान, अलर्ट जारी
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फभारी की संभावना जताई है.