1-उत्तराखंड में चुनावी गहमागहमी तेज, जेपी नड्डा आज करेंगे प्रदेश का दौरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) आज उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा पार्टी पदाधिकारियों की बैठक कर चुनाव को धार देंगे.
2-ज्योलिकोट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, चालक घायल
नैनीताल ज्योलिकोट क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक बस 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. वहीं हादसे (nainital road accident) में बस चालक (Bus driver injured in Nainital) गंभीर रूप से घायल हो गया.
3-हरक बोले- सीएम पुष्कर सिंह धामी मेरे छोटे भाई, मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Cabinet Minister Harak Singh Rawat) ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami ) मेरे छोटे भाई हैं और मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है. हरक सिंह रावत ने आगे कहा कि मैं बहुत दुखी था, क्योंकि साढ़े 4 साल से मेडिकल कॉलेज नहीं बना पाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है और मुझे आश्वासन दिया गया है.
4-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुरांसखंडा इंटर कॉलेज में प्रयोगशाला कक्ष का किया लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा में प्रयोगशाला कक्ष, आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष, पुस्तकालय कक्ष और कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया. साथ ही जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता देते हुए चेक बांटे.
5-उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए अपने जनपद का हाल
मौसम विभाग के अनुसार (Meteorological Center Dehradun) आज प्रदेश के पांच जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
6-Uttarakhand Year Ender 2021: उत्तराखंड ने इन 10 खबरों ने बटोरी सुर्खियां, बनीं हेडलाइन
Uttarakhand Year Ender 2021 में हम आपको उन खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने साल 2021 में खूब सुर्खियां बटोरीं. ऐसी ही 10 टॉप खबरें हम आपके लिए लेकर आये हैं.
7-वत्सल फाउंडेशन की मिनी मैराथन में दौड़े युवा, बेहतर स्वास्थ्य और नशे को लेकर किया जागरूक
रामनगर में वत्सल फाउंडेशन की मिनी मैराथन दौड़ में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मिनी मैराथन का मुख्य उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य और नशे को लेकर जागरूक करना था.
8-2017 के चुनावी घोषणा पत्र के वादों को भूली बीजेपी, अधूरा रहा 'संकल्प'
इस बार भी लोगों को खुश करने के लिए राजनीतिक दल घोषणा पत्र पर काम कर रहे हैं. इसी बीच आज हमने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र की समीक्षा की. जिसमें आधे से ज्यादा वादे बीजेपी पूरे नहीं कर पाई है.
9-रुठे हरक को सीएम धामी ने मनाया, कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए होंगे जारी
रुठे हरक सिंह रावत को बीजेपी ने मना दिया है. सरकार ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए जारी करने का फैसला लिया है. शनिवार शाम को हरक सिंह रावत नेपुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी.
10-खुली कार में ढोल बजाते उत्तराखंड लौटे हरीश रावत, CM फेस पर बोले- दुल्हन वही जो पिया मन भाए
कांग्रेस के दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाकर हरीश रावत उत्तराखंड लौट आए हैं. आज जैसे ही वो रुड़की के नारसन बॉर्डर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हरीश रावत से जब पूछा गया कि क्या वो सीएम चेहरा होंगे. इस पर उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा- दुल्हन वही जो पिया मन भाए.