- PM ने किया अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र, यूपी-उत्तराखंड चुनाव पर पड़ेगा कितना असर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से करोड़ों देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी देशवासियों को प्रेम का संदेश देते हुए श्रद्धा का पाठ पढ़ा गए. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की धरती है. यहां के गांवों ने पराक्रम की गाथा लिखी है. वहीं, उन्होंने 80 के दशक में गरुड़चट्टी में की गई साधना को भी याद किया. पीएम ने इस दौरान अयोध्या और काशी में हो रहे धार्मिक कार्यों का उदाहरण भी दिया.
- बंशीधर भगत का यशपाल आर्य पर तंज, BJP में रहते खतरे में दिख रहा था भविष्य
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने निशाना साधा है. भगत ने कहा है कि यशपाल अपने निजी फायदे के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं. यशपाल आर्य को बीजेपी में भविष्य खतरे में दिख रहा था, जिस कारण भाजपा छोड़ दी.
- दीपावली में हेल्पलाइन पर मिलीं 40% ज्यादा शिकायतें, मारपीट-महिला अपराध सबसे ऊपर
सामान्य दिनों की अपेक्षा इस दीपावली पर 40 फीसदी ज्यादा शिकायतें पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचनाओं के आधार पर रजिस्टर्ड की गयीं. दीपावली पर रात 12:00 बजे तक 112 हेल्पलाइन पर प्रदेशभर से कुल 4594 अलग-अलग तरह की शिकायतें प्राप्त हुईं.
- PM मोदी की चौपाइयों व श्लोकों से उत्साहित दिखे संत, कैलाशानंद गिरी महाराज ने कही ये बात
केदारनाथ नाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी पीएम के संबोधन से काफी प्रसन्न दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आदि जगतगुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति का अनावरण करना दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धर्म व संस्कृति से लगाव है.
- PM मोदी का केदारनाथ दौरा धार्मिक या राजनीतिक? जानें इसके मायने
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है. पीएम का यह दौरा धार्मिक या राजनीतिक है, इसको लेकर बहस जारी है. बहस हो भी क्यों नही, 2022 में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस यात्रा का विपक्षी दल राजनीतिक मायने निकाल रहे हैं.
- शीतकाल के लिए कल बंद होंगे बाबा केदार के कपाट, भव्य सजाया गया मंदिर
चारधाम में शुमार प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट कल यानी 6 नवंबर को विवि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. मंदिर के मुख्य कपाट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे. जिसके बाद बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ से रवाना होगी.
- गंगा में नहाते वक्त डूबा गुजरात का छात्र, संस्कृत पढ़ने आया था हरिद्वार
हरिद्वार में संस्कृत की पढ़ाई कर रहा गुजरात का छात्र गंगा नदी में नहाते समय डूब गया. फिलहाल छात्र की तलाश जारी है.
- जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड पर वाहनों के ऊपर गिरे बोल्डर, 4 वाहन क्षतिग्रस्त
जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड पर पहाड़ी से बोल्डर और पत्थर गिरने से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि हादसा रात को हुआ. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
- गणेश गोदियाल का PM मोदी पर आरोप, कहा- केदारनाथ धाम का किया राजनीतिक प्रयोग
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब साढ़े 3 घंटे केदारनाथ धाम में बिताए. इससे उत्तराखंड के विपक्षी दलों में खलबली मची रही. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केदारनाथ धाम का राजनीतिक प्रयोग करने का आरोप लगा दिया.
- लक्सर में डॉ अंबेडकर का बोर्ड उखाड़ने पर हंगामा, SDM ने कराया शांत
खेड़ी मुबारकपुर गांव के बाहर कुछ दिन पहले लगाया गया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का बोर्ड उखाड़ने पर दलित समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
PM मोदी की चौपाइयों व श्लोकों से उत्साहित दिखे संत. बंशीधर भगत ने यशपाल आर्य पर कसा तंज. दीपावली में हेल्पलाइन पर मिलीं 40% ज्यादा शिकायतें. जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड पर वाहनों के ऊपर गिरे बोल्डर. गंगा में नहाते वक्त डूबा गुजरात का छात्र. कल बंद होंगे बाबा केदार के कपाट. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..
top ten news
- PM ने किया अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र, यूपी-उत्तराखंड चुनाव पर पड़ेगा कितना असर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से करोड़ों देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी देशवासियों को प्रेम का संदेश देते हुए श्रद्धा का पाठ पढ़ा गए. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की धरती है. यहां के गांवों ने पराक्रम की गाथा लिखी है. वहीं, उन्होंने 80 के दशक में गरुड़चट्टी में की गई साधना को भी याद किया. पीएम ने इस दौरान अयोध्या और काशी में हो रहे धार्मिक कार्यों का उदाहरण भी दिया.
- बंशीधर भगत का यशपाल आर्य पर तंज, BJP में रहते खतरे में दिख रहा था भविष्य
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने निशाना साधा है. भगत ने कहा है कि यशपाल अपने निजी फायदे के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं. यशपाल आर्य को बीजेपी में भविष्य खतरे में दिख रहा था, जिस कारण भाजपा छोड़ दी.
- दीपावली में हेल्पलाइन पर मिलीं 40% ज्यादा शिकायतें, मारपीट-महिला अपराध सबसे ऊपर
सामान्य दिनों की अपेक्षा इस दीपावली पर 40 फीसदी ज्यादा शिकायतें पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचनाओं के आधार पर रजिस्टर्ड की गयीं. दीपावली पर रात 12:00 बजे तक 112 हेल्पलाइन पर प्रदेशभर से कुल 4594 अलग-अलग तरह की शिकायतें प्राप्त हुईं.
- PM मोदी की चौपाइयों व श्लोकों से उत्साहित दिखे संत, कैलाशानंद गिरी महाराज ने कही ये बात
केदारनाथ नाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी पीएम के संबोधन से काफी प्रसन्न दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आदि जगतगुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति का अनावरण करना दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धर्म व संस्कृति से लगाव है.
- PM मोदी का केदारनाथ दौरा धार्मिक या राजनीतिक? जानें इसके मायने
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है. पीएम का यह दौरा धार्मिक या राजनीतिक है, इसको लेकर बहस जारी है. बहस हो भी क्यों नही, 2022 में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस यात्रा का विपक्षी दल राजनीतिक मायने निकाल रहे हैं.
- शीतकाल के लिए कल बंद होंगे बाबा केदार के कपाट, भव्य सजाया गया मंदिर
चारधाम में शुमार प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट कल यानी 6 नवंबर को विवि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. मंदिर के मुख्य कपाट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे. जिसके बाद बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ से रवाना होगी.
- गंगा में नहाते वक्त डूबा गुजरात का छात्र, संस्कृत पढ़ने आया था हरिद्वार
हरिद्वार में संस्कृत की पढ़ाई कर रहा गुजरात का छात्र गंगा नदी में नहाते समय डूब गया. फिलहाल छात्र की तलाश जारी है.
- जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड पर वाहनों के ऊपर गिरे बोल्डर, 4 वाहन क्षतिग्रस्त
जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड पर पहाड़ी से बोल्डर और पत्थर गिरने से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि हादसा रात को हुआ. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
- गणेश गोदियाल का PM मोदी पर आरोप, कहा- केदारनाथ धाम का किया राजनीतिक प्रयोग
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब साढ़े 3 घंटे केदारनाथ धाम में बिताए. इससे उत्तराखंड के विपक्षी दलों में खलबली मची रही. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केदारनाथ धाम का राजनीतिक प्रयोग करने का आरोप लगा दिया.
- लक्सर में डॉ अंबेडकर का बोर्ड उखाड़ने पर हंगामा, SDM ने कराया शांत
खेड़ी मुबारकपुर गांव के बाहर कुछ दिन पहले लगाया गया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का बोर्ड उखाड़ने पर दलित समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.