ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Subodh Uniyal paid tribute to the martyrs

भारत-चीन सीमा पर स्थित माणा में गरजे PM मोदी, किया मिशन 2024 का शंखनाद. बदरीनाथ में मौसम हुआ खराब, बीआरओ के गेस्ट हाउस में रुके हैं PM मोदी. अनुपमा रावत के समर्थन में ग्रामीणों ने थाने में बांधी भैंस. देहरादून पुलिस लाइन में स्मृति रैतिक परेड का आयोजन, सुबोध उनियाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 5:00 PM IST

1- भारत-चीन सीमा पर स्थित माणा में गरजे PM मोदी, 'मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव'

भारत के आखिरी गांव माणा में देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया और जीवन धन्य हो गया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है. लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव, देश का पहला गांव है.

2- पीएम मोदी ने किया मिशन-2024 का शंखनाद! केदारपुरी-काशी और महाकाल के बाद बदरीनाथ पर फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को 3400 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. सियासी पंडितों का मानना है कि पीएम मोदी वैकुंठ धाम से आशीर्वाद लेकर 2024 की चुनौतियां को पार करना चाहते हैं. एक तरह से ये मिशन-2024 का शंखनाद बदरीनाथ धाम से कर रहे हैं.

3- बदरीनाथ में मौसम हुआ खराब, बीआरओ के गेस्ट हाउस में रुके हैं PM मोदी

चमोली में अचानक मौसम खराब होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ स्थित बीआरओ गेस्ट हाउस में रुके हैं. वहीं, उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं.

4- पीएम मोदी की ड्रेस को कांग्रेस ने बताया अशुभ और आपत्तिजनक, जानिए क्यों?

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचली परिधान पहनकर पूजा अर्चना की. जिसे कांग्रेस ने अशुभ और आपत्तिजनक करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी की ड्रेस पर स्वास्तिक का निशान पीठ पर है. ऐसे में ये वेद पुराण बदलने जैसा है.

5- अनुपमा रावत के समर्थन में ग्रामीणों ने थाने में बांधी भैंस, कार्यकर्ताओं पर मुकदमों का कर रहे हैं विरोध

हरिद्वार के बहादराबाद थाने में उस समय माहौल गर्मा गया, जब विधायक अनुपमा रावत भैंसा बुग्गी लेकर थाने में आ धमकीं. इस दौरान विधायक अनुपमा रावत और समर्थकों की पुलिस के साथ काफी नोकझोंक भी हुई. लेकिन ग्रामीण अपने मवेशी थाने से बाहर निकालने को राजी नहीं हुए.

6- देहरादून पुलिस लाइन में स्मृति रैतिक परेड का आयोजन, सुबोध उनियाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस के मौके पर स्मृति रैतिक परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और डीजीपी ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, उनियाल ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया.

7- वन विभाग में अधिकारियों के हुए तबादले, बीडी सिंह की फिर बदली गई जिम्मेदारी

वन विभाग में अधिकारियों के तबादले (transfer of officers in forest department) हुए हैं. उप वन संरक्षक बीडी सिंह(Deputy Conservator of Forests BD Singh) की जिम्मेदारी में एक बार फिर बदलाव किया गया है. बीडी सिंह को उप वन संरक्षक निगरानी मूल्यांकन आईडी और आधुनिकीकरण का काम सौंपा गया.

8- जौनसार के इन 12 गांवों में मनाई जाएगी नई दीपावली, यहां एक महीने बाद दिवाली मनाने की है परंपरा

जौनसार बावर में दीपावली पर्व एक महीने बाद बूढ़ी दिवाली के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस बार चालदा महासू के समाल्टा में विराजमान होने के कारण समाल्टा खत पट्टी के 12 गांवों में नई दीपावली मनाई जाएगी. इस दौरान पटाखे नहीं फूटेंगे, बल्कि बूढ़ी दिवाली की तरह ही पारंपरिक तरीके से मशाल जलाकर लोग पर्व को मनाएंगे.

9- एटीएम बदलकर ठग ने युवती के खाते से उड़ाए ₹37 हजार, जांच में जुटी पुलिस

श्रीनगर में ठग ने एक युवती को अपना शिकार बनाया. पीनएबी एटीएम पैसे निकालने पहुंची युवती का ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से तीन बार में ₹37 हजार रुपये निकाल लिए. मामले में पीड़िता ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराया है. वहीं, ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

10- दीपावली पर दिखी बाजारों में रौनक, लोग कर रहे खरीदारी

दीपावली के कारण बाजारों की रौनक (Brightness of the markets increased) बढ़ गई है. कपड़ा, बर्तन और गहनों की दुकानों में अभी से भीड़ नजर आने लगी है. दिवाली को लेकर दुकानदारों ने अच्छी तैयारी (Shopkeepers ready for Diwali) की है. पिछले डेढ़ साल से कोरोना का दंश झेल रहे लोग अब इस बार अपने त्योहार मनाने के लिए दिल से तैयार बैठे हैं.

1- भारत-चीन सीमा पर स्थित माणा में गरजे PM मोदी, 'मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव'

भारत के आखिरी गांव माणा में देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया और जीवन धन्य हो गया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है. लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव, देश का पहला गांव है.

2- पीएम मोदी ने किया मिशन-2024 का शंखनाद! केदारपुरी-काशी और महाकाल के बाद बदरीनाथ पर फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को 3400 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. सियासी पंडितों का मानना है कि पीएम मोदी वैकुंठ धाम से आशीर्वाद लेकर 2024 की चुनौतियां को पार करना चाहते हैं. एक तरह से ये मिशन-2024 का शंखनाद बदरीनाथ धाम से कर रहे हैं.

3- बदरीनाथ में मौसम हुआ खराब, बीआरओ के गेस्ट हाउस में रुके हैं PM मोदी

चमोली में अचानक मौसम खराब होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ स्थित बीआरओ गेस्ट हाउस में रुके हैं. वहीं, उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं.

4- पीएम मोदी की ड्रेस को कांग्रेस ने बताया अशुभ और आपत्तिजनक, जानिए क्यों?

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचली परिधान पहनकर पूजा अर्चना की. जिसे कांग्रेस ने अशुभ और आपत्तिजनक करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी की ड्रेस पर स्वास्तिक का निशान पीठ पर है. ऐसे में ये वेद पुराण बदलने जैसा है.

5- अनुपमा रावत के समर्थन में ग्रामीणों ने थाने में बांधी भैंस, कार्यकर्ताओं पर मुकदमों का कर रहे हैं विरोध

हरिद्वार के बहादराबाद थाने में उस समय माहौल गर्मा गया, जब विधायक अनुपमा रावत भैंसा बुग्गी लेकर थाने में आ धमकीं. इस दौरान विधायक अनुपमा रावत और समर्थकों की पुलिस के साथ काफी नोकझोंक भी हुई. लेकिन ग्रामीण अपने मवेशी थाने से बाहर निकालने को राजी नहीं हुए.

6- देहरादून पुलिस लाइन में स्मृति रैतिक परेड का आयोजन, सुबोध उनियाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस के मौके पर स्मृति रैतिक परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और डीजीपी ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, उनियाल ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया.

7- वन विभाग में अधिकारियों के हुए तबादले, बीडी सिंह की फिर बदली गई जिम्मेदारी

वन विभाग में अधिकारियों के तबादले (transfer of officers in forest department) हुए हैं. उप वन संरक्षक बीडी सिंह(Deputy Conservator of Forests BD Singh) की जिम्मेदारी में एक बार फिर बदलाव किया गया है. बीडी सिंह को उप वन संरक्षक निगरानी मूल्यांकन आईडी और आधुनिकीकरण का काम सौंपा गया.

8- जौनसार के इन 12 गांवों में मनाई जाएगी नई दीपावली, यहां एक महीने बाद दिवाली मनाने की है परंपरा

जौनसार बावर में दीपावली पर्व एक महीने बाद बूढ़ी दिवाली के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस बार चालदा महासू के समाल्टा में विराजमान होने के कारण समाल्टा खत पट्टी के 12 गांवों में नई दीपावली मनाई जाएगी. इस दौरान पटाखे नहीं फूटेंगे, बल्कि बूढ़ी दिवाली की तरह ही पारंपरिक तरीके से मशाल जलाकर लोग पर्व को मनाएंगे.

9- एटीएम बदलकर ठग ने युवती के खाते से उड़ाए ₹37 हजार, जांच में जुटी पुलिस

श्रीनगर में ठग ने एक युवती को अपना शिकार बनाया. पीनएबी एटीएम पैसे निकालने पहुंची युवती का ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से तीन बार में ₹37 हजार रुपये निकाल लिए. मामले में पीड़िता ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराया है. वहीं, ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

10- दीपावली पर दिखी बाजारों में रौनक, लोग कर रहे खरीदारी

दीपावली के कारण बाजारों की रौनक (Brightness of the markets increased) बढ़ गई है. कपड़ा, बर्तन और गहनों की दुकानों में अभी से भीड़ नजर आने लगी है. दिवाली को लेकर दुकानदारों ने अच्छी तैयारी (Shopkeepers ready for Diwali) की है. पिछले डेढ़ साल से कोरोना का दंश झेल रहे लोग अब इस बार अपने त्योहार मनाने के लिए दिल से तैयार बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.