1- CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी
श्रीनगर गढ़वाल की अपनी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कभी सीडीएस बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहने वाली कांग्रेस आज उनके कट आउट अपनी रैली में लगाकर वोट मांग रही है.
2- चुनाव प्रभावित करने के आरोप वाली पुलिसकर्मी स्थानांतरण याचिका को HC ने किया निरस्त, ये था मामला
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने खटीमा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान और अध्यक्ष झनकया दिनेश सिंह फर्त्याल का स्थानांतरण नहीं करने और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. वहीं, मामले में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने संबंधी कोई लिखित तथ्य पेश नहीं करने पर कोर्ट ने याचिका निरस्त कर दी.
3- पीएम मोदी नेक और अच्छे हैं तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं लिया?- राहुल
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड में दो रैलियां की हैं. पहली रैली उन्होंने हरिद्वार जिले में की और दूसरी अल्मोड़ा जिले में. दोनों ही रैलियों में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
4- उत्तराखंड विस चुनाव 2022: मनीष सिसोदिया ने नानकमत्ता में किया चुनाव प्रचार, बीजेपी-कांग्रेस को घेरा
नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस को बारी-बारी से लूटा है. अब प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है.
5- Uttarakhand Election 2022: 10 साल में उत्तराखंड में बढ़े 30 फीसदी मतदाता, यूपी को पछाड़ा
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या 30 फीसदी बढ़ी है. आंकड़ों पर गौर करें तो मतदाता पहाड़ी जनपदों से शिफ्ट होकर मैदानी इलाकों में भी आ गये हैं.
6- AAP प्रत्याशी नरेश शर्मा के छलके आंसू, स्वामी यतीश्वरानंद पर लगाए गंभीर आरोप
आप प्रत्याशी नरेश शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनकी गाड़ी बार-बार चेकिंग की जा रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं को भी डराया और धमकाया जा रहा है.
7- खटीमा: सीएम धामी ने थारू जनजाति के लोगों से किया संवाद, गिनाईं उपलब्धियां
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने थारू जनजाति समाज के लोगों के साथ बैठक की. सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार जनजाति के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस दौरान सीएम ने सभी से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
8- शिवराज सिंह ने कांग्रेस को बताया 'केकड़ा पार्टी', बोले- यहां वो हालत हैं, हम डूबेंगे ही सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के प्रचार-प्रसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन दिनों कांग्रेस को आड़े हाथों ले रखा है. गुरुवार 10 फरवरी को शिवराज सिंह चौहान ने द्वाराहाट में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को केकड़ों की पार्टी बताया है.
9- कल से शुरू होगा सुरक्षा बलों का मूवमेंट, 13 हजार होमगार्ड पहुंच रहे उत्तराखंड
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए बाहरी राज्यों के 13 हजार से ज्यादा होमगार्ड प्रदेश में पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों की 110 कंपनियां उत्तराखंड पहुंच चुकी हैं. इसकी जानकारी उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने दी है.
10- ज्यादा पैसों के लालच में रामपुर का दर्जी बना तस्कर, 26 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
रामपुर का आलिम अच्छा-खासा दर्जी का काम करता था. उसके दिमाग में ज्यादा पैसे कमाने का लालच घर कर गया. तस्कर रिश्तेदार के साथ मिलकर वो स्मैक की स्मगलिंग करने लगा. आखिर नैनीताल पुलिस ने उसे 26 लाख रुपए की स्मैक के साथ लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.