1- आने वाले हफ्ते में उत्तराखंड बीजेपी रहेगी बहुत व्यस्त, बैठक कर मंत्रियों को सौंपे ये दायित्व
आगामी हफ्ता उत्तराखंड बीजेपी के लिए बहुत व्यस्त कार्यक्रमों वाला है. 4 नवंबर को लोकपर्व इगास है. 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस है. इससे पहले 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम है. इन सारे कार्यक्रमों को उत्तराखंड बीजेपी एक कैंपेन की तरह ले रही है. इसके लिए मंत्रियों से लेकर पूर्व मुख्यमंत्रियों तक को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
2- धामी सरकार के मंत्रियों की मनमर्जी, संगठन और सीएम आदेश के बाद भी नहीं कर रहे जिलों में प्रवास
उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों का रवैया देखकर लग रहा है कि न तो वे संगठन और न ही मुख्यमंत्री को तवज्जो दे रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी संगठन के निर्देशों के बाद भी मंत्री अपने प्रभारी जिलों में रात्रि प्रवास पर नहीं जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार और संगठन दोनों पर तंज कसा है.
3- Arch Bird Count: उत्तराखंड बना देश की चिड़ियों का हब, 1305 प्रजातियों में से 700 हैं यहां
गंगा यमुना का प्रदेश उत्तराखंड आधे देश को पानी पिलाता है और स्वच्छ हवा देता है. इसलिए उत्तराखंड को देश का जल स्रोत और फेफड़ा कहा जाता है. आर्क बर्ड काउंट फाउंडेशन की पिछले 10 साल की जो रिपोर्ट है वो साबित करती है कि उत्तराखंड में पक्षी भी खुद को महफूज महसूस करते हैं. फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार देश में पाई जाने वाली पक्षियों की 1305 प्रजातियों में से 700 देवभूमि उत्तराखंड में हैं. इस बार फिर पक्षियों की गणना का काम शुरू हो गया है.
4- कूड़ा निस्तारण के लिए धनराशि स्वीकृत फिर भी पसरी गंदगी, मंत्री ने नगर आयुक्त को किया तलब
ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण का मामला सुर्खियों में रहा है. अब कूड़ा निस्तारण के लिए धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन कूड़ा सड़कों पर पड़ा नजर आता है. इसे लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश नगर आयुक्त से मुलाकात की.
5- पौड़ी बस हादसा: मारे गए लोगों के साथ प्रशासन ने किया भद्दा मजाक, चेकों पर लिखे मृतकों के नाम
सरकारी सिस्टम की लापरवाही एक और नमूना हरिद्वार से सामने आया है. यहां पौड़ी बस हादसे (Pauri bus accident) में मारे गए परिजनों के साथ हरिद्वार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने न सिर्फ भद्दा मजाक किया है, बल्कि उनकी संवेदनाओं को भी ठेस पहुंचाई है. जिला प्रशासन ने सहायता राशि के चेक पर आश्रितों के नहीं बल्कि मृतकों के नाम पर लिखे थे. जिस कारण उनका भुगतान नहीं हो पाया.
6- हरिद्वार में मिनी बैंक संचालक से हुई लूट का खुलासा, यूपी के चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े
हथियारों के बल पर बीते दिनों मिनी बैंक संचालक से हुई एक लाख रुपए की लूट (robbery case Bahadurabad) मामले में पुलिस ने यूपी के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया (Haridwar Police arrested four crook) है. आरोपियों के पास से लूट की कुछ रकम भी बरामद हुई है. सभी आरोपी यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं.
7- हल्द्वानी में आज से पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 13 जिलों की 14 टीमें ले रहीं हिस्सा
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में 13 जिलों की 14 पुलिस टीमें भाग ले रही हैं. इनमें पीएसी और आईआरबी भी शामिल हैं.
8- खटीमा में अबतक 48 हजार क्विंटल धान की खरीद, दीपावली के बाद लौटी रौनक
उधमसिंह नगर जिले में दीपावली का त्यौहार खत्म होने के बाद धान खरीद में तेजी आ गई है. खटीमा में 66 सरकारी धान क्रय केंद्र खोले गए हैं. इनमें 17% नमी वाला धान भी लिया जा रहा है. अभी तक खटीमा में 48,000 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है.
9- मसूरी एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने किया सड़कों का निरीक्षण, लापरवाही पर जमकर लगाई फटकार
सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी बदहाल सड़कों को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अफसरों से पूछा था कि अभी तक कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हुई? साथ ही एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी थी. जिसके बाद अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी का असर है मसूरी में भी एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया. जहां खामियां और लापरवाही मिलने पर जमकर फटकार भी लगाई.
10- डेंगू के डंक से कराह रहे लालकुआं के लोग, CMO भागीरथी जोशी ने लिया जायजा
नैनीताल जिले के लालकुआं में डेंगू और संक्रामक बीमारी से लोग काफी परेशान हैं. अभी तक जिले में 78 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. लालकुआं में भी डेंगू कहर बरपा रहा है. मौके पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. इसी कड़ी में नैनीताल सीएमओ भागीरथी जोशी ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मरीजों का हाल जाना.