ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी

विकासनगर में स्कूल बस हादसे में छात्रा की मौत. रुड़की में मरीज ने अस्पताल में लगाई फांसी. ऋषिकेश में हाथी ने साधु को कुचलकर मार डाला. UKD ने किया 5 सीटें जीत का दावा. हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी. यूक्रेन से टिहरी पहुंचीं अदिति कंडारी. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 2:59 PM IST

1- देहरादून के विकासनगर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, छात्रा की मौत

देहरादून में एक प्राइवेट स्कूल की बस डाकपत्थर से बच्चों को लेकर जा रही थी. तभी बस अचानक पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में स्कूल की एक छात्रा (12) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य छात्र व बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

2- रुड़की में मरीज ने अस्पताल में लगाई फांसी, हल्द्वानी में नोएडा से लौटे युवक ने की आत्महत्या

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने देर रात कुंडे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता था.

3- ऋषिकेश में हाथी ने साधु को कुचलकर मार डाला, दो ने भागकर बचाई जान

ऋषिकेश में सड़क किनारे सो रहे एक साधु को आधी रात में हाथी ने पैर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि साथ में सो रहे दो साधुओं ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं क्षेत्र में हाथी की धमक से क्षेत्रवासी खौफजदा हैं. वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांंग कर रहे हैं.

4- यूक्रेन में फंसे काशीपुर के कई छात्र-छात्राएं, आकाश और ऋषभ ने सुनाई आपबीती

यूकेन और रूस के बीच पिछले पांच दिनों से युद्ध अपने चरम पर है. इसी बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं के स्वदेश लौटने का सिलसिला जारी है. ऐसे में यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के काशीपुर के रहने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

5- UKD ने किया 5 सीटें जीतने का दावा, पार्टी अपनी शर्तों पर करेगी गठबंधन

उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के केंद्रीय कोषाध्यक्ष और प्रत्याशी मोहन काला ने इस बार यूकेडी की 5 सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो यूकेडी भी सरकार बनाने में मदद करेगी.

6- 800 करोड़ की लागत से बदलेगी रुद्रपुर की तस्वीर, रिंग रोड दिलाएगी जाम से निजात

रुद्रपुर शहर में बढ़ते हुए जाम के दबाव को कम करने के लिए रिंग रोड बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. आठ सौ करोड़ की लागत से 21.3 किलोमीटर की रिंग रोड तैयार की जाएगी. वहीं फोरलेन रिंग रोड बनने से लोगों को जाम के झाम से निजात मिलने के साथ ही शहर की तस्वीर भी बदलेगी.

7- हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजा समारोह में हुए शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले राजाजी नेशनल पार्क स्थित सुरेश्वरी देवी मंदिर में जाकर माथा टेका. इसके बाद सीएम धामी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित भगवान शंकर के सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन के वार्षिक अनुष्ठान में शिरकत की.

8- मतगणना के दिन विजय जुलूस के लिए लेनी होगी पुलिस से अनुमति, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

पुलिस-प्रशासन मतगणना के साथ ही उस दिन की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर है. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद विजय जुलूस के लिए प्रत्याशी को निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन की अनुमति लेनी पड़ेगी, तभी वह जुलूस निकाल सकेंगे.

9- Russia-Ukraine War: यूक्रेन से टिहरी पहुंचीं अदिति कंडारी, ETV भारत को बयां किए हालात

यूक्रेन में फंसी टिहरी गढ़वाल की अदिति कंडारी सकुशल अपने वतन लौट आईं हैं. अदिति कंडारी ने ईटीवी भारत से खास बाचतीत में भारत सरकार के प्रयासों की जमकर सराहना की है. साथ ही यूक्रेन में फंसे अन्य भारतीय छात्रों को भी जल्द से जल्द निकालने की अपील की है.

10- न्यूज चैनल की एंकर ने काटी हाथ की नस, VIDEO बनाकर पति को भेजा, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

ऋषिकेश में दिल्ली के न्यूज चैनल की एक महिला एंकर ने आत्महत्या की कोशिश की. एंकर ने अपनी हाथ की नसें काटने का वीडियो बनाकर अपने पति को भेजा. इसके बाद मिली सूचना पर ऋषिकेश पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला एंकर को एक होटल से ढूंढ निकाला और अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचाई.

1- देहरादून के विकासनगर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, छात्रा की मौत

देहरादून में एक प्राइवेट स्कूल की बस डाकपत्थर से बच्चों को लेकर जा रही थी. तभी बस अचानक पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में स्कूल की एक छात्रा (12) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य छात्र व बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

2- रुड़की में मरीज ने अस्पताल में लगाई फांसी, हल्द्वानी में नोएडा से लौटे युवक ने की आत्महत्या

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने देर रात कुंडे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता था.

3- ऋषिकेश में हाथी ने साधु को कुचलकर मार डाला, दो ने भागकर बचाई जान

ऋषिकेश में सड़क किनारे सो रहे एक साधु को आधी रात में हाथी ने पैर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि साथ में सो रहे दो साधुओं ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं क्षेत्र में हाथी की धमक से क्षेत्रवासी खौफजदा हैं. वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांंग कर रहे हैं.

4- यूक्रेन में फंसे काशीपुर के कई छात्र-छात्राएं, आकाश और ऋषभ ने सुनाई आपबीती

यूकेन और रूस के बीच पिछले पांच दिनों से युद्ध अपने चरम पर है. इसी बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं के स्वदेश लौटने का सिलसिला जारी है. ऐसे में यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के काशीपुर के रहने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

5- UKD ने किया 5 सीटें जीतने का दावा, पार्टी अपनी शर्तों पर करेगी गठबंधन

उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के केंद्रीय कोषाध्यक्ष और प्रत्याशी मोहन काला ने इस बार यूकेडी की 5 सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो यूकेडी भी सरकार बनाने में मदद करेगी.

6- 800 करोड़ की लागत से बदलेगी रुद्रपुर की तस्वीर, रिंग रोड दिलाएगी जाम से निजात

रुद्रपुर शहर में बढ़ते हुए जाम के दबाव को कम करने के लिए रिंग रोड बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. आठ सौ करोड़ की लागत से 21.3 किलोमीटर की रिंग रोड तैयार की जाएगी. वहीं फोरलेन रिंग रोड बनने से लोगों को जाम के झाम से निजात मिलने के साथ ही शहर की तस्वीर भी बदलेगी.

7- हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजा समारोह में हुए शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले राजाजी नेशनल पार्क स्थित सुरेश्वरी देवी मंदिर में जाकर माथा टेका. इसके बाद सीएम धामी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित भगवान शंकर के सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन के वार्षिक अनुष्ठान में शिरकत की.

8- मतगणना के दिन विजय जुलूस के लिए लेनी होगी पुलिस से अनुमति, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

पुलिस-प्रशासन मतगणना के साथ ही उस दिन की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर है. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद विजय जुलूस के लिए प्रत्याशी को निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन की अनुमति लेनी पड़ेगी, तभी वह जुलूस निकाल सकेंगे.

9- Russia-Ukraine War: यूक्रेन से टिहरी पहुंचीं अदिति कंडारी, ETV भारत को बयां किए हालात

यूक्रेन में फंसी टिहरी गढ़वाल की अदिति कंडारी सकुशल अपने वतन लौट आईं हैं. अदिति कंडारी ने ईटीवी भारत से खास बाचतीत में भारत सरकार के प्रयासों की जमकर सराहना की है. साथ ही यूक्रेन में फंसे अन्य भारतीय छात्रों को भी जल्द से जल्द निकालने की अपील की है.

10- न्यूज चैनल की एंकर ने काटी हाथ की नस, VIDEO बनाकर पति को भेजा, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

ऋषिकेश में दिल्ली के न्यूज चैनल की एक महिला एंकर ने आत्महत्या की कोशिश की. एंकर ने अपनी हाथ की नसें काटने का वीडियो बनाकर अपने पति को भेजा. इसके बाद मिली सूचना पर ऋषिकेश पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला एंकर को एक होटल से ढूंढ निकाला और अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.