ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

केदारनाथ में निर्माण पर वैज्ञानिकों ने फिर चेताया, बताया तेजी से बर्फ पिघलने का कारण. चमोली में चार दिन से हो रहा लैंडस्लाइड, देवाल खेता सुयालकोट मोटर मार्ग पिडर नदी में समाया. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन, व्रतियों ने की सुख समृद्धि की कामना. पौड़ी में गुलदार के साथ अब बंदरों का भी आतंक, वन विभाग ने लगाया पिंजरा. वन मंत्री सुबोध उनियाल बोले- ट्री प्रोटेक्शन एक्ट में होगा संशोधन, ये पेड़ काटने पर बैन. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:58 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

1-केदारनाथ में निर्माण पर वैज्ञानिकों ने फिर चेताया, बताया तेजी से बर्फ पिघलने का कारण

केदारनाथ क्षेत्र में निर्माण को लेकर वैज्ञानिकों ने सरकार को चेताया (Scientists alert on construction in Kedarnath Dham) है. वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों (Wadia Institute) ने केदारनाथ क्षेत्र में साल 2013 की आपदा के बाद किए गए अध्ययन में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी. जिसमें इस क्षेत्र में किसी भी बड़े निर्माण को ना करने को लेकर आगाह किया गया था.

2-चमोली में चार दिन से हो रहा लैंडस्लाइड, देवाल खेता सुयालकोट मोटर मार्ग पिडर नदी में समाया

बरसात थमने के बाद भी पहाड़ों पर भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. चमोली के देवाल खेता-सुयालकोट मोटर मार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन (Landslide on Kheta Suyalkot motorway) होने से सड़क का आधा हिस्सा टूटकर पिंडर नदी में समा गया. जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई. अब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

3-उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन, व्रतियों ने की सुख समृद्धि की कामना

महापर्व छठ का आज समापन हो गया है. उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिनों से चल रहा लोक आस्था का ये खास पर्व संपन्न हो गया. देश के कोने-कोने में नदियों, तालाबों, से लेकर घरों के अहाते में और छतों पर बने कृत्रिम जलाशयों तक के आसपास छठ पर्व करने वाले व्रतियों समेत तमाम लोगों की भीड़ उमड़ी. शानदार छटा के साथ रुद्रपुर में भी छठ पर्व संपन्न हुआ.

4-काशीपुर की पॉश कॉलोनी में चोरों का आतंक, तीन घरों में किया हाथ साफ

चोरों ने काशीपुर की पॉश कॉलोनी के 3 फ्लैटों में चोरी की घटना (Kashipur theft incident) को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. कॉलोनी वासियों के मुताबिक तीनों घरों से चोर ढाई लाख रुपए की चपत लगा गए हैं.

5-पौड़ी में गुलदार के साथ अब बंदरों का भी आतंक, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

पौड़ी में गुलदार की दहशत (Pauri Leopard Terror) थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती शाम को भरी आवासीय कॉलोनी के बीच गुलदार आ धमका. जिससे मोहल्लावासियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं मुख्यालय में अब गुलदार के साथ-साथ बंदरों ने भी आतंक मचा रखा है.

6-वन मंत्री सुबोध उनियाल बोले- ट्री प्रोटेक्शन एक्ट में होगा संशोधन, ये पेड़ काटने पर बैन

उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल (Forest Minister Subodh Uniyal) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूथ एंपावरमेंट की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि 2047 में जब देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, तब आज का नौजवान इस देश का कर्णधार होगा. साथ ही वन मंत्री सुबोध उनियाल इस दौरान आप पर हमला करने से भी नहीं चूके. वन मंत्री ने कहा कि जल्द ही ट्री प्रोटेक्शन एक्ट में संशोधन होगा.

7- काशीपुर में लगेगी सीसीटीवी कैमरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, अजय भट्ट और चंदन रामदास ने किया शिलान्यास

काशीपुर में सीसीटीवी कैमरा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और उत्तराखंड परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने शिलान्यास किया. यह यूनिट करीब 9 एकड़ भूमि में बनने जा रही है. इस यूनिट के लगने से क्षेत्र के करीब दो हजार लोगों को स्थायी और 20 हजार लोगों को अस्थायी रूप से रोजगार मिलेगा.

8- अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित समेत 3 पर लगा गैंगस्टर एक्ट

एसएसपी श्वेता चौबे (SSP Shweta Choubey) ने अंकिता हत्याकांड मामले में (ankita bhandari murder case) क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं.

9- भाजपा सरकार में सनातन धर्म का उल्लंघन और परंपराओं से हो रहा खिलवाड़: माहरा

रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. करन ने कहा भाजपा सरकार में सनातन धर्म का उल्लंघन और परंपराओं से खिलवाड़ हो रहा है. साथ ही उन्होंने यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा बैक डोर भर्ती घोटाले को लेकर सवाल उठाए. करण ने कहा आने समय में जनता सरकार को सबक सिखायेगी.

10- केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने की छठ कार्यक्रम में शिरकत, लोगों को पर्व की दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड में भी छठ का त्योहार मनाया जा रहा है. आज भगवान भास्कर को संध्या में पहला अर्घ्य अर्पित गया. हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में पूर्वांचल समाज के लोगों ने छठ मनाया. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी इसमें शिरकत की.

1-केदारनाथ में निर्माण पर वैज्ञानिकों ने फिर चेताया, बताया तेजी से बर्फ पिघलने का कारण

केदारनाथ क्षेत्र में निर्माण को लेकर वैज्ञानिकों ने सरकार को चेताया (Scientists alert on construction in Kedarnath Dham) है. वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों (Wadia Institute) ने केदारनाथ क्षेत्र में साल 2013 की आपदा के बाद किए गए अध्ययन में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी. जिसमें इस क्षेत्र में किसी भी बड़े निर्माण को ना करने को लेकर आगाह किया गया था.

2-चमोली में चार दिन से हो रहा लैंडस्लाइड, देवाल खेता सुयालकोट मोटर मार्ग पिडर नदी में समाया

बरसात थमने के बाद भी पहाड़ों पर भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. चमोली के देवाल खेता-सुयालकोट मोटर मार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन (Landslide on Kheta Suyalkot motorway) होने से सड़क का आधा हिस्सा टूटकर पिंडर नदी में समा गया. जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई. अब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

3-उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन, व्रतियों ने की सुख समृद्धि की कामना

महापर्व छठ का आज समापन हो गया है. उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिनों से चल रहा लोक आस्था का ये खास पर्व संपन्न हो गया. देश के कोने-कोने में नदियों, तालाबों, से लेकर घरों के अहाते में और छतों पर बने कृत्रिम जलाशयों तक के आसपास छठ पर्व करने वाले व्रतियों समेत तमाम लोगों की भीड़ उमड़ी. शानदार छटा के साथ रुद्रपुर में भी छठ पर्व संपन्न हुआ.

4-काशीपुर की पॉश कॉलोनी में चोरों का आतंक, तीन घरों में किया हाथ साफ

चोरों ने काशीपुर की पॉश कॉलोनी के 3 फ्लैटों में चोरी की घटना (Kashipur theft incident) को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. कॉलोनी वासियों के मुताबिक तीनों घरों से चोर ढाई लाख रुपए की चपत लगा गए हैं.

5-पौड़ी में गुलदार के साथ अब बंदरों का भी आतंक, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

पौड़ी में गुलदार की दहशत (Pauri Leopard Terror) थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती शाम को भरी आवासीय कॉलोनी के बीच गुलदार आ धमका. जिससे मोहल्लावासियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं मुख्यालय में अब गुलदार के साथ-साथ बंदरों ने भी आतंक मचा रखा है.

6-वन मंत्री सुबोध उनियाल बोले- ट्री प्रोटेक्शन एक्ट में होगा संशोधन, ये पेड़ काटने पर बैन

उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल (Forest Minister Subodh Uniyal) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूथ एंपावरमेंट की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि 2047 में जब देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, तब आज का नौजवान इस देश का कर्णधार होगा. साथ ही वन मंत्री सुबोध उनियाल इस दौरान आप पर हमला करने से भी नहीं चूके. वन मंत्री ने कहा कि जल्द ही ट्री प्रोटेक्शन एक्ट में संशोधन होगा.

7- काशीपुर में लगेगी सीसीटीवी कैमरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, अजय भट्ट और चंदन रामदास ने किया शिलान्यास

काशीपुर में सीसीटीवी कैमरा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और उत्तराखंड परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने शिलान्यास किया. यह यूनिट करीब 9 एकड़ भूमि में बनने जा रही है. इस यूनिट के लगने से क्षेत्र के करीब दो हजार लोगों को स्थायी और 20 हजार लोगों को अस्थायी रूप से रोजगार मिलेगा.

8- अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित समेत 3 पर लगा गैंगस्टर एक्ट

एसएसपी श्वेता चौबे (SSP Shweta Choubey) ने अंकिता हत्याकांड मामले में (ankita bhandari murder case) क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं.

9- भाजपा सरकार में सनातन धर्म का उल्लंघन और परंपराओं से हो रहा खिलवाड़: माहरा

रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. करन ने कहा भाजपा सरकार में सनातन धर्म का उल्लंघन और परंपराओं से खिलवाड़ हो रहा है. साथ ही उन्होंने यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा बैक डोर भर्ती घोटाले को लेकर सवाल उठाए. करण ने कहा आने समय में जनता सरकार को सबक सिखायेगी.

10- केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने की छठ कार्यक्रम में शिरकत, लोगों को पर्व की दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड में भी छठ का त्योहार मनाया जा रहा है. आज भगवान भास्कर को संध्या में पहला अर्घ्य अर्पित गया. हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में पूर्वांचल समाज के लोगों ने छठ मनाया. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी इसमें शिरकत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.