1- उत्तराखंड में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 80% तक मिलेगी सब्सिडी
मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने सचिवालय में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक ली. बैठक में मुख्य सचिव ने PMKSY-PDMC के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को 55% से बढ़ाकर 80% करने का फैसला लिया.
2- चारधाम यात्राः एक महीने में बन गए 16 हजार ग्रीन कार्ड, 15 लाख तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन
चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग अभी तक 16 हजार से ज्यादा ग्रीन कार्ड जारी कर चुका है. परिवहन विभाग का कहना है कि एक महीने के अंदर ही 16 हजार ग्रीन कार्ड बनाना बड़ा रिकॉर्ड है. 2019 की चारधाम यात्रा में सिर्फ 15 हजार ग्रीन कार्ड ही जारी किए गए थे.
3- परिसंपत्तियों पर कैबिनेट मंत्री की बैठक, गढ़वाल कुमाऊं में 16 हजार से ज्यादा संपत्तियां आवंटित
आवास विकास परिषद के अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक की. इस दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों से उत्तराखंड उत्तर प्रदेश परिसंपत्तियों के बंटवारे और आवास योजनाओं पर अपडेट भी लिया.
4- लक्सर: 10 साल पहले बाउंस हुआ 2 लाख का चेक, अब देने होंगे साढ़े 3 लाख रुपये, जेल भी होगी
लक्सर न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता काला की अदालत ने चेक बाउंस मामले में 10 साल बाद फैसला सुनाया है. साथ ही कोर्ट ने आरोपी को 6 महीने की जेल और साढ़े तीन लाख की रकम अदा करने का फैसला सुनाया है.
5- मॉनसून सीजन के लिए कुमाऊं में बंद हुआ खनन, सरकार को मिला 227 करोड़ का राजस्व
नदियों से होने वाले खनन ने राज्य सरकार को मालामाल कर दिया है. अकेले कुमाऊं की नदियों से उत्तराखंड सरकार को 227 करोड़ का राजस्व मिला है. गौला नदी ने सबसे ज्यादा 186 करोड़ का राजस्व दिया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने मॉनसून सीजन में आने वाली समस्याओं से निपटने की तैयारी पहले से ही करने के आदेश दिए हैं.
6- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू, नैनीताल जिले में पांच स्थानों पर होगा योग
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. योग दिवस की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए नैनीताल डीएम ने बैठक ली. डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नैनीताल जिले में पांच स्थानों पर योग अभ्यास होगा.
7- हरिद्वार के ट्रैवल ऑफिस में यात्रियों को गिरा-गिरा कर पीटा, रुपए ऐंठने का आरोप
हरिद्वार की कोणार्क ट्रैवल एजेंसी में यात्रियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 2 यात्री नीचे गिरे हुए हैं. वहीं ट्रैवल संचालक का कहना है कि यात्रियों ने शराब पी रखी थी.
8- टेप से शरीर पर लपेट रखी थी 900 ग्राम चरस, लालकुआं में पकड़ा गया तस्कर
उत्तराखंड में नशा तस्करी बढ़ी है. यूपी के बरेली से नशीले ड्रग्स उत्तराखंड पहुंचाए जा रहे हैं. उधर पहाड़ी इलाकों से चरस की तस्करी हो रही है. लालकुआं पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर ने टेप के सहारे शरीर पर करीब एक किलो चरस लपेट रखी थी.
9- ऋषिकेश: 68 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
देहरादून के रायवाला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से 68 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
10- हल्द्वानी में दारोगा मनोज चौधरी को वकील से भिड़ंत पड़ी भारी, वनभूलपुरा थाने में अटैच
हल्द्वानी में वकील के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा था. वकील और पुलिस की मारपीट का वीडियो वायरल होने से पुलिस के अफसरों पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था. आखिरकार बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज को हटाया गया है. चौकी इंजार्ज मनोज चौधरी वनभूलपुरा थाने से अटैच किये गये हैं.