ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी रेट में आई कमी, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं. पुलिस भर्ती बार-बार टालने से बेरोजगार संघ नाराज, वन मंत्री को भी दी चेतावनी. उत्तराखंड के 4 जिलों में बनेंगे ट्रैफिक पुलिस लाइन. सिद्धबली स्टोन क्रशर मामले में HC सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब. 18 दिसंबर से मनीष सिसोदिया का गढ़वाल दौरा. पढ़िए 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 11:00 AM IST

  1. उत्तराखंड: कोरोना रिकवरी रेट में आई कमी, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं
    उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले ने पहले ही स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा रखी है. वहीं, अब लंबे समय के बाद रिकवरी रेट में गिरावट को लेकर स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. प्रदेश में रिकवरी रेट घटकर 89 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
  2. पुलिस भर्ती बार-बार टालने से बेरोजगार संघ नाराज, वन मंत्री को भी दी चेतावनी
    उत्तराखंड पुलिस भर्ती प्रक्रिया टाले जाने से नाराज देवभूमि बेरोजगार मंच ने पुलिस मुख्यालय का घेराव करने का मन बनाया है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 1 जनवरी से पहले वन आरक्षी का रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता तो 2 जनवरी को हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे.
  3. उत्तराखंड: 4 जिलों में बनेंगे ट्रैफिक पुलिस लाइन, यातायात पुलिस को लेकर बड़ा बदलाव
    प्रदेश में यातायात पुलिस को बेहतर प्रशिक्षित और सुदृढ करने की दिशा में उत्तराखंड पुलिस विभाग बड़ा और अहम कदम उठाने जा रहा है. इसके तहत यातायात पुलिस के लिए प्रदेश के 4 जिलों में रिजर्व पुलिस लाइन बनाने पर सहमति बनी है.
  4. मसूरी: व्यापारियों ने की साप्ताहिक बंदी समाप्त करने की मांग
    मसूरी में व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी समाप्त करने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. साथ ही पर्यटकों को भी इससे परेशानी हो रही है.
  5. सिद्धबली स्टोन क्रशर मामले में HC सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब
    नैनीताल हाईकोर्ट ने सिगड्डी स्थित सिद्धबली स्टोन क्रशर को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने पूछा कि क्रशर में ऐसे क्या बदलाव किए जा सकते हैं, जिससे उसे दोबारा चलाने की अनुमित दी जा सके.
  6. कोरोना टेस्ट के बाद ही सत्र में शिरकत कर पाएंगे विधायक, ऐसे मिलेंगी सीटें
    प्रदेश में 21 दिसंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली हैं. जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी बैठक आयोजित की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया की सभी विधायक कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही सत्र में शामिल हो सकेंगे.
  7. पौड़ी: खेल आयोजन को सरकार ने दी हरी झंडी, 11 खेलों के लिये एसओपी जारी
    पौड़ी क्रीड़ा हॉल को खोले जाने को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है. जिला प्रशासन ने पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ खेल विभाग को क्रीड़ा हॉल खोलने के अनुमति दी है. अब यहां 11 अलग-अलग तरह के खेलों का आयोजन होगा.
  8. एम्स के डॉक्टरों ने हार्ट पेशेंट का किया सफल ऑपरेशन, दिल में छेद की समस्या से जुझ रहा था मरीज
    ऋषिकष एम्स के डॉक्टरों ने दिल में छेद की समस्या से जुझ रहे मरीज का सफल ऑपरेशन किया है. वहीं, मरीज की हालत सामान्य बतायी जा रही है, जिसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
  9. 18 दिसंबर से मनीष सिसोदिया का गढ़वाल दौरा, संगठन को देंगे मजबूती
    प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. जिसे लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मियां भी तेज हो गई. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए 18 दिसंबर से गढ़वाल का दौरा करेंगे.
  10. नए साल पर उत्तराखंड को मिलेगी पहली 440 मीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल
    प्रदेश के टिहरी जिले में स्थित चंबा शहर के नीचे प्रदेश की पहली अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माणकार्य जनवरी के अंत में पूरा हो जाएगा. आस्ट्रेलियाई तकनीक से 440 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है.

  1. उत्तराखंड: कोरोना रिकवरी रेट में आई कमी, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं
    उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले ने पहले ही स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा रखी है. वहीं, अब लंबे समय के बाद रिकवरी रेट में गिरावट को लेकर स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. प्रदेश में रिकवरी रेट घटकर 89 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
  2. पुलिस भर्ती बार-बार टालने से बेरोजगार संघ नाराज, वन मंत्री को भी दी चेतावनी
    उत्तराखंड पुलिस भर्ती प्रक्रिया टाले जाने से नाराज देवभूमि बेरोजगार मंच ने पुलिस मुख्यालय का घेराव करने का मन बनाया है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 1 जनवरी से पहले वन आरक्षी का रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता तो 2 जनवरी को हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे.
  3. उत्तराखंड: 4 जिलों में बनेंगे ट्रैफिक पुलिस लाइन, यातायात पुलिस को लेकर बड़ा बदलाव
    प्रदेश में यातायात पुलिस को बेहतर प्रशिक्षित और सुदृढ करने की दिशा में उत्तराखंड पुलिस विभाग बड़ा और अहम कदम उठाने जा रहा है. इसके तहत यातायात पुलिस के लिए प्रदेश के 4 जिलों में रिजर्व पुलिस लाइन बनाने पर सहमति बनी है.
  4. मसूरी: व्यापारियों ने की साप्ताहिक बंदी समाप्त करने की मांग
    मसूरी में व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी समाप्त करने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. साथ ही पर्यटकों को भी इससे परेशानी हो रही है.
  5. सिद्धबली स्टोन क्रशर मामले में HC सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब
    नैनीताल हाईकोर्ट ने सिगड्डी स्थित सिद्धबली स्टोन क्रशर को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने पूछा कि क्रशर में ऐसे क्या बदलाव किए जा सकते हैं, जिससे उसे दोबारा चलाने की अनुमित दी जा सके.
  6. कोरोना टेस्ट के बाद ही सत्र में शिरकत कर पाएंगे विधायक, ऐसे मिलेंगी सीटें
    प्रदेश में 21 दिसंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली हैं. जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी बैठक आयोजित की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया की सभी विधायक कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही सत्र में शामिल हो सकेंगे.
  7. पौड़ी: खेल आयोजन को सरकार ने दी हरी झंडी, 11 खेलों के लिये एसओपी जारी
    पौड़ी क्रीड़ा हॉल को खोले जाने को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है. जिला प्रशासन ने पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ खेल विभाग को क्रीड़ा हॉल खोलने के अनुमति दी है. अब यहां 11 अलग-अलग तरह के खेलों का आयोजन होगा.
  8. एम्स के डॉक्टरों ने हार्ट पेशेंट का किया सफल ऑपरेशन, दिल में छेद की समस्या से जुझ रहा था मरीज
    ऋषिकष एम्स के डॉक्टरों ने दिल में छेद की समस्या से जुझ रहे मरीज का सफल ऑपरेशन किया है. वहीं, मरीज की हालत सामान्य बतायी जा रही है, जिसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
  9. 18 दिसंबर से मनीष सिसोदिया का गढ़वाल दौरा, संगठन को देंगे मजबूती
    प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. जिसे लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मियां भी तेज हो गई. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए 18 दिसंबर से गढ़वाल का दौरा करेंगे.
  10. नए साल पर उत्तराखंड को मिलेगी पहली 440 मीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल
    प्रदेश के टिहरी जिले में स्थित चंबा शहर के नीचे प्रदेश की पहली अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माणकार्य जनवरी के अंत में पूरा हो जाएगा. आस्ट्रेलियाई तकनीक से 440 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.