1-श्रीनगर: स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए बारिश में भी ट्रायल दे रहे छात्र
पौड़ी जिले के छात्र अपना चयन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और हरीश चन्द्र स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में करवाने के लिए भारी बारिश के बीच कंडोलिया मैदान (Kandoliya Sports Ground) में हो रही चयन प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे हैं.
2-उत्तराखंड: आपके शहर में जानें क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम
राजधानी देहरादून और हल्द्वानी में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है. वहीं, हरिद्वार और रुद्रपुर में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिला है.
3-SSP ने संभाली आपदाग्रस्त क्षेत्रों की कमान, लोगों से की घरों में रहने की अपील
उत्तराखंड में पिछले 3 दिन से लगातार हुई बारिश के बाद अब मौसम खुल चुका है. ऐसे में नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी रेस्क्यू कार्य का मोर्चा संभालते हुए पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ डर्टी हुई है.
4-यूपी चुनाव में 40 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस, उत्तराखंड से भी उठी मांग
चुनावी साल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 40% महिला उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. जिसके बाद से ही उत्तराखंड महिला कांग्रेसियों ने भी प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में 40% महिला उम्मीदवारों की दावेदारी की मांग की है.
5-जवानों की शहादत पर आक्रोश, सैनिक संगठनों ने की भारत-पाक मैच रद्द करने की मांग
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकवादियों के साथ भीषण गोलाबारी में कई जवाम शहीद हुए है. जिससे देश की जनता में आक्रोश फैला हुआ है. इससे देखते हुए टिहरी जिले के सैनिक संगठन ने पीएम और रक्षा मंत्री से आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग की है.
6-राहत कार्य में जुटी IAF की 14 सदस्यीय टीम, पंतनगर एयरपोर्ट पर 2 हेलीकॉप्टर तैनात
नैनीताल जिले के हल्द्वानी और रामनगर में तो बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. लोग भी जगह-जगह फंसे हुए हैं. बाढ़ में फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू करने के पंतनगर एयरपोर्ट पर दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.
7-CM धामी ने क्षतिग्रस्त गौला पुल का किया निरीक्षण, हाथियों की वजह से 25 मिनट तक रुका रहा काफिला
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी स्थित क्षतिग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया.
8-CM धामी ने आपदा प्रभावितों का जाना हाल, मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए देगी सरकार
सीएम धामी ने रुद्रपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्र संजय नगर खेड़ा का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और टूटे मकानों की मरम्मत के लिए 1 लाख 9 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया.
9-नाबालिग से कुकर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पहले भी कई बार जा चुका है जेल
पुलिस ने 10 साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को टी-स्टेट से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम अमन उर्फ नाडा है. जो पहले भी जेल जा चुका है.
10-दीपावली से पहले सक्रिय हुई फूड सेफ्टी विभाग की टीम, कई मिष्ठान भंडारों पर की छापेमारी
त्योहारों के सीजन में मिलावट का खेल भी शुरू हो जाता है. मिलावटखोर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों के जीवन की साथ खिलवाड़ करते हैं. इन मिलावटखोर पर लगाम कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय हो गई है.