ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

CM धामी के आश्वासन के बाद ऊर्जा कर्मियों ने टाला आंदोलन, शासन ने मानी एसीपी की मांग, आज से लर्निंग लाइसेंस के लिए बढ़ाए गए स्लॉट, 100 लोग कर सकते हैं आवेदन, हल्द्वानी: शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगा निजात, बसों का रूट प्लान हुआ तैयार,आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 11:04 AM IST

1-CM धामी के आश्वासन के बाद ऊर्जा कर्मियों ने टाला आंदोलन, शासन ने मानी एसीपी की मांग

लंबे समय से अपनी मांगों पर अड़े ऊर्जा कर्मियों ने आखिरकार हड़ताल टाल दी है. मंगलवार शाम सचिवालय में सीएम धामी की मध्यस्थता में दो चरणों की बैठकों के बाद ये फैसला लिया गया है. बैठक में कर्मचारियों की एसीपी यानी पदोन्नति की मांग को शासन ने मान लिया है.

2-आज से लर्निंग लाइसेंस के लिए बढ़ाए गए स्लॉट, 100 लोग कर सकते हैं आवेदन

अगर आप अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो अच्छी खबर है. आज से 25 नए आवेदकों के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के स्लॉट को खोल दिया जाएगा. वहीं, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले लोग काफी समय से स्लॉट खुलने का इंतजार कर रहे थे.

3-हल्द्वानी: शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगा निजात, बसों का रूट प्लान हुआ तैयार

शहर में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या के चलते बाहर से आने वाले पर्यटकों को नैनीताल जाने और आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि आम जनता को भी रोजाना जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में डीआईजी कुमाऊं ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.

4-कोटद्वार: बेकाबू होकर खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत, एक घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग-534 के भदाली खाल के समीप सतपुली से कोटद्वार की ओर आ रहा एक ट्रक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा. ट्रक में चालक के अलावा हेल्पर भी सवार था. जो दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर ट्रक चालक व हेल्पर को खाई से बाहर निकाला. तबतक चालक ने दम तोड़ दिया था.

5-खादी वस्त्रों पर नहीं मिल रही छूट, आखिर कैसे बहुरेंगे दिन?

केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार खादी के वस्त्रों को बढ़ावा देने की बातें तो कर रही है लेकिन हल्द्वानी के क्षेत्रीय गांधी आश्रम इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहे हैं. वहीं क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी गांधी आश्रम के द्वारा दी जाने वाली छूट को प्रदेश सरकार पिछले 2 सालों से करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए दबा कर बैठी है. जिसके चलते गांधी आश्रमों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

6-श्रीनगर में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस खस्ताहाल, मरीज हलकान

पौड़ी जिले में स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी में लाने में जुटी हुई है. स्वास्थ्य महकमे की ओर से खुशियों की सवारी के साथ-साथ नई 108 एंबुलेंस वाहनों की खरीद की जा रही है. जिससे मरीजों को 108 की सेवाएं लेने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

7-मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस परिसर में हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) की ओर से मसूरी कोतवाली में उनके परिसर से टेंट से संबंधित सामान की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों ने 5 अक्टूबर को मसूरी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कर अकादमी के परिसर से टेंट से संबंधित सामान गुम होने की बात कही है.

8-मिथक वाली सीट का सियासी समीकरण, BJP में 'एक अनार सौ बीमार', कांग्रेस आश्वस्त

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर बहुत कम समय बचा है. 70 विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस, आप व अन्य राजनीतिक दल जीत की जुगत में लगे हैं. इसके लिए वे अभी से लोक लुभावन दावों और वादों के साथ वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बात अगर गंगोत्री विधानसभा सीट (Gangotri Assembly Seat) की करें तो ये सीट अपने आप में खास है. यहां से जुड़ा मिथक इसे और भी दिलचस्प बनाता है.

9-KYC के नाम पर 21 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

राजधानी दून में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला वसंत विहार क्षेत्र का है. जहां एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर की केवाईसी कराने के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी हो गई थी. पीड़ित की शिकायत पर एसटीएफ ने आरोपी को झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है.

10-'नायक' बने धामी, मीटिंग में बैठे-बैठे शिकायतकर्ताओं को घुमाया फोन, यूं लिया फीडबैक

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त जन शिकायतों का समाधान समय से करने के निर्देश दिए. सीएम ने एक उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग मैकेनिज्म बनाने के भी निर्देश दिये और कहा कि एक महीने में मुख्य सचिव और हर 15 दिन में विभागीय सचिव इस मॉनिटरिंग का फीडबैक लें.

1-CM धामी के आश्वासन के बाद ऊर्जा कर्मियों ने टाला आंदोलन, शासन ने मानी एसीपी की मांग

लंबे समय से अपनी मांगों पर अड़े ऊर्जा कर्मियों ने आखिरकार हड़ताल टाल दी है. मंगलवार शाम सचिवालय में सीएम धामी की मध्यस्थता में दो चरणों की बैठकों के बाद ये फैसला लिया गया है. बैठक में कर्मचारियों की एसीपी यानी पदोन्नति की मांग को शासन ने मान लिया है.

2-आज से लर्निंग लाइसेंस के लिए बढ़ाए गए स्लॉट, 100 लोग कर सकते हैं आवेदन

अगर आप अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो अच्छी खबर है. आज से 25 नए आवेदकों के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के स्लॉट को खोल दिया जाएगा. वहीं, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले लोग काफी समय से स्लॉट खुलने का इंतजार कर रहे थे.

3-हल्द्वानी: शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगा निजात, बसों का रूट प्लान हुआ तैयार

शहर में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या के चलते बाहर से आने वाले पर्यटकों को नैनीताल जाने और आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि आम जनता को भी रोजाना जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में डीआईजी कुमाऊं ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.

4-कोटद्वार: बेकाबू होकर खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत, एक घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग-534 के भदाली खाल के समीप सतपुली से कोटद्वार की ओर आ रहा एक ट्रक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा. ट्रक में चालक के अलावा हेल्पर भी सवार था. जो दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर ट्रक चालक व हेल्पर को खाई से बाहर निकाला. तबतक चालक ने दम तोड़ दिया था.

5-खादी वस्त्रों पर नहीं मिल रही छूट, आखिर कैसे बहुरेंगे दिन?

केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार खादी के वस्त्रों को बढ़ावा देने की बातें तो कर रही है लेकिन हल्द्वानी के क्षेत्रीय गांधी आश्रम इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहे हैं. वहीं क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी गांधी आश्रम के द्वारा दी जाने वाली छूट को प्रदेश सरकार पिछले 2 सालों से करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए दबा कर बैठी है. जिसके चलते गांधी आश्रमों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

6-श्रीनगर में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस खस्ताहाल, मरीज हलकान

पौड़ी जिले में स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी में लाने में जुटी हुई है. स्वास्थ्य महकमे की ओर से खुशियों की सवारी के साथ-साथ नई 108 एंबुलेंस वाहनों की खरीद की जा रही है. जिससे मरीजों को 108 की सेवाएं लेने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

7-मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस परिसर में हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) की ओर से मसूरी कोतवाली में उनके परिसर से टेंट से संबंधित सामान की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों ने 5 अक्टूबर को मसूरी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कर अकादमी के परिसर से टेंट से संबंधित सामान गुम होने की बात कही है.

8-मिथक वाली सीट का सियासी समीकरण, BJP में 'एक अनार सौ बीमार', कांग्रेस आश्वस्त

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर बहुत कम समय बचा है. 70 विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस, आप व अन्य राजनीतिक दल जीत की जुगत में लगे हैं. इसके लिए वे अभी से लोक लुभावन दावों और वादों के साथ वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बात अगर गंगोत्री विधानसभा सीट (Gangotri Assembly Seat) की करें तो ये सीट अपने आप में खास है. यहां से जुड़ा मिथक इसे और भी दिलचस्प बनाता है.

9-KYC के नाम पर 21 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

राजधानी दून में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला वसंत विहार क्षेत्र का है. जहां एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर की केवाईसी कराने के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी हो गई थी. पीड़ित की शिकायत पर एसटीएफ ने आरोपी को झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है.

10-'नायक' बने धामी, मीटिंग में बैठे-बैठे शिकायतकर्ताओं को घुमाया फोन, यूं लिया फीडबैक

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त जन शिकायतों का समाधान समय से करने के निर्देश दिए. सीएम ने एक उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग मैकेनिज्म बनाने के भी निर्देश दिये और कहा कि एक महीने में मुख्य सचिव और हर 15 दिन में विभागीय सचिव इस मॉनिटरिंग का फीडबैक लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.