1.पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत
इंतजार खत्म हुआ. दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी पर्यटकों के लिए फिर से खोली जा रही है. रामोजी फिल्म सिटी में 18 फरवरी से पर्यटन संचालन शुरू हो रहा है. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. करीब 2000 एकड़ में फैले सिने-जादू की इस दुनिया में अनेकों लुभावनी जगह हैं. विषयगत आकर्षण, अचंभित कर देने वाले स्थान, तड़कते-भड़कते खूबसूरत उद्यान, मनमोहक फव्वारे और रचनात्मक मनोरंजन आपको गुदगुदा देंगे.
2.आज मसूरी दौरे पर महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी, पहुंचे लाल बहादुर शास्त्री अकादमी
महाराष्ट्र के राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी आज मसूरी दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 9 बजकर 40 मिनट पर वे लाल बहादुर शास्त्री अकादमी पहुंचे. यहां दो सप्ताह से चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम के समापन समारोह में कोश्यारी शिकरत कर रहे हैं. इस कोर्स में पदोन्नत आईएएस प्रतिभाग कर रहे हैं.
3.जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य जारी, तपोवन में नई मशीनों का सहारा ले रही NDRF
एनडीआरएफ कमांडेड ने बताया कि चमोली के तपोवन में रेस्क्यू अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि टनल में रेस्क्यू के लिए नई मशीनों का सहारा लिया जा रहा है ताकि शवों को बाहर निकाला जा सके.
4.जोशीमठ जल प्रलय के कारणों का पता लगाएंगे वैज्ञानिक, सरकार ने गठित की समिति
चमोली में आई भीषण आपदा को लेकर जहां एक तरफ बचाव और राहत का काम चल रहा है तो वहीं आपदा के कारणों और भविष्य के जोखिम को लेकर शोध किया जा रहा है. उत्तराखंड सरकार ने नौ अलग-अलग शोध संस्थाओं की एक टीम गठित की है, जोकि इस आपदा के कारण और भविष्य के जोखिमों को लेकर एक विस्तृत शोध करेगी और अपनी रिपोर्ट उत्तराखंड सरकार को सौंपेगी.
5.वसीम जाफर के इस्तीफे के बाद मनीष झा बने उत्तराखंड क्रिकेट के कोच
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से वसीम जाफर के इस्तीफा देने के बाद एसोसिएशन ने मनीष झा को उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बना दिया है. सीएयू के सचिव महिम वर्मा के अनुसार चेन्नई में 20 फरवरी से विजय हजारे ट्रॉफी होनी है. ऐसे में ट्रॉफी से पहले कोच का पद खाली नहीं छोड़ा जा सकता था. महिम ने बताया कि मनीष झा अभी तक जाफर के अधीन अंडर-23 टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
6.लापरवाही पर सख्त हुआ परिवहन निगम, तीन ट्रैफिक निरीक्षक समेत 5 निलंबित
रामनगर परिवहन डिपो के चालक परिचालक का दिल्ली से रामनगर 35 यात्रियों को फर्जी टिकट पर लाए जाने के मामले में उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने डयूटी में लापरवाही करने पर तीन यातायात निरीक्षक व दो यातायात अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित के आदेश जारी किए हैं. जबकि सहायक महाप्रबंधक तथा वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी को भी आरोप पत्र जारी कर जवाब मांगा है. जिसके बाद से परिवहन निगम में हड़कंप मचा हुआ है.
7.चिपको आंदोलन की नायिका गौरा देवी के गांव ने देखा तबाही का मंजर, डर के साए में ग्रामीण
7 फरवरी का जोशीमठ के रैणी गांव में आई आपदा की तस्वीरों को देख देश दुनिया के लोग दहल उठे. कभी इस रैणी गांव की पहचान चिपको आंदोलन से हुआ करता था, लेकिन आज आपदा की वजह गांव के लोग भयभीत हैं और सरकार से खुद को विस्थापित करने की मांग कर रहे हैं.
8.बदमाशों की हनक ने पुलिस को दिखाया आइना, रात्रि गश्त में भी अब हथियार रखना अनिवार्य
देहरादून में राजू प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के बदमाश पुलिस टीम पर फायर झोंकने की धमकी देकर फरार हो गए थे. उस वक्त पुलिस के पास हथियार नहीं थे. अब कप्तान ने हर वक्त पुलिसकर्मियों को अपने साथ सर्विस रिवॉल्वर रखने का आदेश दिया है.
9.सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से देहरादून, लोस में गडकरी ने ग्रीन एक्सप्रेस-वे का किया ऐलान
बहुत जल्द उत्तराखंड को दो बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं. केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली से देहरादून तक ग्रीन एक्सप्रेस-वे एवं हरिद्वार रिंगरोड निर्माण का ऐलान किया है. सांसद तीरथ सिंह रावत के पूछे सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सदन को बताया कि दिल्ली से देहरादून के बीच 210 किलोमीटर का ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा.
10.महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार से मुखर हुए यूथ कांग्रेसी, फूंका केंद्र सरकार का पुतला
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सरकार पर हमला बोला. साथ ही सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस सरकार में लगातार बेरोजगारी बढ़ी है. साथ ही लोग महंगाई की मार भी झेल रहे हैं.