ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद, डीजी हेल्थ ने कही ये बात - DG Health Dr Shailja Bhatt

चारधाम यात्रा 2022 को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते यात्रा मार्गों पर रोटेशन के हिसाब से डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है. इसके साथ ही यात्रा मार्गों में ईसीजी की भी व्यवस्था की गई है.

Chardham Yatra 2022
चारधाम यात्रा 2022
author img

By

Published : May 1, 2022, 7:17 AM IST

देहरादून: प्रदेश में 3 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) के लिए सभी विभाग अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. राज्य सरकार ने भी इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की संभावनाएं जताई है. इसी कड़ी में स्वास्थ विभाग (Uttarakhand Health Department) भी अपनी तैयारियों को मुकम्मल बता रहा है.

यात्रा मार्गों में हाई एल्टीट्यूड क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी और लगातार चढ़ाई से रक्तचाप की शिकायत होने लगती है. ऐसे में स्वास्थ विभाग ने यात्रियों के लिए ईसीजी की व्यवस्थाएं (ECG facility on Chardham routes) की है, ताकि समय रहते मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा सके.

चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद.
पढ़ें- Chardham Yatra: देव डोलियों के निकलने का कार्यक्रम तय, जानें पूरा शेड्यूल, ऐसे पहुंचें दर्शन करने

उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ डॉ. शैलजा भट्ट (DG Health Dr Shailja Bhatt) का कहना है कि प्रदेश में कोरोना पर भी फोकस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है. यात्रा में कोई कैजुअल्टी ना हो और हमारे स्वास्थ्य कर्मी हर व्यक्ति तक पहुंच सकें, उस जिम्मेदारी को विभाग पूरी मुस्तैदी से निभाएगा. उन्होंने बताया कि यात्रा में कोरोना को लेकर जो भी दिशा-निर्देश शासन स्तर से प्राप्त होंगे, उन गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

देहरादून: प्रदेश में 3 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) के लिए सभी विभाग अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. राज्य सरकार ने भी इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की संभावनाएं जताई है. इसी कड़ी में स्वास्थ विभाग (Uttarakhand Health Department) भी अपनी तैयारियों को मुकम्मल बता रहा है.

यात्रा मार्गों में हाई एल्टीट्यूड क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी और लगातार चढ़ाई से रक्तचाप की शिकायत होने लगती है. ऐसे में स्वास्थ विभाग ने यात्रियों के लिए ईसीजी की व्यवस्थाएं (ECG facility on Chardham routes) की है, ताकि समय रहते मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा सके.

चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद.
पढ़ें- Chardham Yatra: देव डोलियों के निकलने का कार्यक्रम तय, जानें पूरा शेड्यूल, ऐसे पहुंचें दर्शन करने

उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ डॉ. शैलजा भट्ट (DG Health Dr Shailja Bhatt) का कहना है कि प्रदेश में कोरोना पर भी फोकस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है. यात्रा में कोई कैजुअल्टी ना हो और हमारे स्वास्थ्य कर्मी हर व्यक्ति तक पहुंच सकें, उस जिम्मेदारी को विभाग पूरी मुस्तैदी से निभाएगा. उन्होंने बताया कि यात्रा में कोरोना को लेकर जो भी दिशा-निर्देश शासन स्तर से प्राप्त होंगे, उन गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.