ETV Bharat / state

उत्तराखंड लॉकडाउन: सरकार ने खरीदारी के लिए बढ़ाया समय, अब 1 बजे तक खुलेंगी दुकानें - trivendra singh rawat review

उत्तराखंड में अब जरूरी सामान खरीदने के लिए सुबह 7 से 10 बजे के बजाय अब दुकानें 1 बजे तक खुलेंगी. ऐसा कम समय होने के कारण लग रही भीड़ को देखते हुए किया गया है.

dehradun news
त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 10:10 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार ने लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया है. सरकार ने अब सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकान खोले जाने की रियायत दे दी है. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा भी की.

उत्तराखंड में अब जरूरी सामान खरीदने के लिए सुबह 7 से 10 बजे के बजाय अब दुकानें 1 बजे तक खुलेंगी. ऐसा कम समय होने के कारण लग रही भीड़ को देखते हुए किया गया है. फल, सब्जी, दूध दिनभर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सब्जियों की ठेलियां और दोपहिया वाहन सुबह 7 से 1 बजे तक चलने देने के भी निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, दोपहिया वाहन में एक ही व्यक्ति के सवार होने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर: दिल्ली से लौटे 70 उत्तराखंडियों में नहीं मिले कोरोना के लक्षण, एहतियातन किया गया क्वारंटाइन

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की ये समीक्षा

  • देहरादून और हल्द्वानी में जरूरत पड़ने पर 500 बेड के प्री फैब कोरोना अस्पताल बनाए जा सकते हैं.
  • प्री फैब कोरोना अस्पताल के लिए संबंधित जिलाधिकारी 5 एकड़ भूमि चयनित कर लें.
  • नंबर सार्वजनिक कर रहे सीएमओ और अन्य अधिकारियों को सहायक दें.
  • छोटी आटा चक्कियों को चलने दें.
  • थोक सप्लाई को न रोकें.
  • दुकानों पर रेट लिस्ट अवश्य लगाएं.
  • फूड प्रोसेसिंग से संबंधित फैक्ट्री चलती रहें.
  • आटा मिलें चलती रहें.
  • पंजीकृत और अन्य श्रमिकों व अन्य जरूरतमंदों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए.
  • आवश्यक सावधानियां बरतते हुए फार्मा इंडस्ट्री चलती रहें.
  • बाहर से आ रहे लोगों को होम क्वारेंटाईन कराया जाए.
  • लंबित रिपोर्ट वाले कोरोना संदिग्ध लोगों को सख्ती के साथ घर पर क्वारेंटाइन किया जाए.
  • क्वारेंटाइन के लिए लगातार चेकिंग की जाए. जिलाधिकारियों को क्रास चेक करने के निर्देश.
  • होम डिलीवरी व्यवस्था को मजबूत को भी कहा है.

वहीं, स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने बताया कि अभी उत्तराखंड कोरोना के फेज एक में ही है. यहां पाए गए पॉजिटिव केस बाहर से आए हुए हैं. स्थानीय संक्रमण नहीं हुआ है. सोशल डिस्टेंसिंग रखने में सफल रहे तो राज्य में कोरोना मामलों को रोकने में अवश्य कामयाब रहेंगे. साथ ही कहा कि आयुष डॉक्टरों की सेवाएं भी ली जाएंगी. जबकि, जिला अस्पतालों में कोरोना स्पेसिफिक अस्पताल स्थापित करने और आवश्यक दवाएं व उपकरणों की व्यवस्था की गई है.

देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार ने लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया है. सरकार ने अब सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकान खोले जाने की रियायत दे दी है. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा भी की.

उत्तराखंड में अब जरूरी सामान खरीदने के लिए सुबह 7 से 10 बजे के बजाय अब दुकानें 1 बजे तक खुलेंगी. ऐसा कम समय होने के कारण लग रही भीड़ को देखते हुए किया गया है. फल, सब्जी, दूध दिनभर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सब्जियों की ठेलियां और दोपहिया वाहन सुबह 7 से 1 बजे तक चलने देने के भी निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, दोपहिया वाहन में एक ही व्यक्ति के सवार होने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर: दिल्ली से लौटे 70 उत्तराखंडियों में नहीं मिले कोरोना के लक्षण, एहतियातन किया गया क्वारंटाइन

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की ये समीक्षा

  • देहरादून और हल्द्वानी में जरूरत पड़ने पर 500 बेड के प्री फैब कोरोना अस्पताल बनाए जा सकते हैं.
  • प्री फैब कोरोना अस्पताल के लिए संबंधित जिलाधिकारी 5 एकड़ भूमि चयनित कर लें.
  • नंबर सार्वजनिक कर रहे सीएमओ और अन्य अधिकारियों को सहायक दें.
  • छोटी आटा चक्कियों को चलने दें.
  • थोक सप्लाई को न रोकें.
  • दुकानों पर रेट लिस्ट अवश्य लगाएं.
  • फूड प्रोसेसिंग से संबंधित फैक्ट्री चलती रहें.
  • आटा मिलें चलती रहें.
  • पंजीकृत और अन्य श्रमिकों व अन्य जरूरतमंदों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए.
  • आवश्यक सावधानियां बरतते हुए फार्मा इंडस्ट्री चलती रहें.
  • बाहर से आ रहे लोगों को होम क्वारेंटाईन कराया जाए.
  • लंबित रिपोर्ट वाले कोरोना संदिग्ध लोगों को सख्ती के साथ घर पर क्वारेंटाइन किया जाए.
  • क्वारेंटाइन के लिए लगातार चेकिंग की जाए. जिलाधिकारियों को क्रास चेक करने के निर्देश.
  • होम डिलीवरी व्यवस्था को मजबूत को भी कहा है.

वहीं, स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने बताया कि अभी उत्तराखंड कोरोना के फेज एक में ही है. यहां पाए गए पॉजिटिव केस बाहर से आए हुए हैं. स्थानीय संक्रमण नहीं हुआ है. सोशल डिस्टेंसिंग रखने में सफल रहे तो राज्य में कोरोना मामलों को रोकने में अवश्य कामयाब रहेंगे. साथ ही कहा कि आयुष डॉक्टरों की सेवाएं भी ली जाएंगी. जबकि, जिला अस्पतालों में कोरोना स्पेसिफिक अस्पताल स्थापित करने और आवश्यक दवाएं व उपकरणों की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.