ETV Bharat / state

धामी सरकार ने BPCL के साथ किया MOU साइन, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में होगी प्रगति - अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एमओयू साइन

उत्तराखंड सरकार ने आज भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए. सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में राज्य में नवीकरणीय एवं अन्य परियोजनाओं के विकास और शत प्रतिशत वित्तीय निवेश किए जाने के लिए यह एमओयू किया गया है. एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इससे प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी विशेष तौर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति होगी.

mou signs
एमओयू साइन
author img

By

Published : May 19, 2022, 12:53 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की उपस्थिति में उत्तराखंड सरकार और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited) के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर (uttarakhand government signs mou with bpcl) किए गए. सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में राज्य में नवीनीकरण एवं अन्य परियोजनाओं के विकास और शत प्रतिशत वित्तीय निवेश किए जाने के लिए यह एमओयू किया गया है. उत्तराखंड सरकार की ओर से सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से मुख्य महाप्रबंधक नवीनीकरण ऊर्जा शैली अब्राहम व अधिशासी निदेशक अमित गर्ग ने हस्ताक्षर किए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी विशेष तौर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति होगी. ऊर्जा और पर्यटन राज्य के विकास के दो प्रमुख आधार हैं. प्रदेश में आर्थिक विकास के साथ-साथ उद्योगों और घरेलू क्षेत्र में ऊर्जा की मांग बढ़ती जा रही है. राज्य सरकार की पूरी कोशिश है कि उत्तराखंड ऊर्जा सरप्लस स्टेट बने. इसके लिए सौर ऊर्जा पर भी फोकस किया जा रहा है.

धामी सरकार ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ किया MOU साइन

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, प्रक्रियाओं के सरलीकरण की है. जितना ज्यादा प्रक्रियाओं को सरल किया जाएगा उतना ही राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश होगा. हमें प्रोफेशनल एप्रोच अपनानी होगी. प्रदेश के विकास के लिए हमें इकोनॉमी और इकोलॉजी में संतुलन रखते हुए आगे बढ़ना है. इस दृष्टि से रिन्यूएबल एनर्जी बहुत महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ेंः गजब के फैशनेबल हैं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, देखिए उनकी नई ड्रेस

मुख्यमंत्री ने बीपीसीएल को राज्य में सौर ऊर्जा में आगे आने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य की ऊर्जा नीति में जरूरी होने पर सुधार किए जाएं और विशेष तौर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक संस्थाओं और उद्यमियों को हर संभव सहयोग दिया जाए.

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीएमडी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में रिन्यूएबल एनर्जी के विकास के लिए बीपीसीएल काम करेगा. संसाधनों और टेलेन्ट की कमी नहीं है. हमें आपसी समन्वय और सहयोग से देश की प्रगति में योगदान देना है. उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में तेजी से विकास हुआ है.

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की उपस्थिति में उत्तराखंड सरकार और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited) के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर (uttarakhand government signs mou with bpcl) किए गए. सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में राज्य में नवीनीकरण एवं अन्य परियोजनाओं के विकास और शत प्रतिशत वित्तीय निवेश किए जाने के लिए यह एमओयू किया गया है. उत्तराखंड सरकार की ओर से सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से मुख्य महाप्रबंधक नवीनीकरण ऊर्जा शैली अब्राहम व अधिशासी निदेशक अमित गर्ग ने हस्ताक्षर किए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी विशेष तौर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति होगी. ऊर्जा और पर्यटन राज्य के विकास के दो प्रमुख आधार हैं. प्रदेश में आर्थिक विकास के साथ-साथ उद्योगों और घरेलू क्षेत्र में ऊर्जा की मांग बढ़ती जा रही है. राज्य सरकार की पूरी कोशिश है कि उत्तराखंड ऊर्जा सरप्लस स्टेट बने. इसके लिए सौर ऊर्जा पर भी फोकस किया जा रहा है.

धामी सरकार ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ किया MOU साइन

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, प्रक्रियाओं के सरलीकरण की है. जितना ज्यादा प्रक्रियाओं को सरल किया जाएगा उतना ही राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश होगा. हमें प्रोफेशनल एप्रोच अपनानी होगी. प्रदेश के विकास के लिए हमें इकोनॉमी और इकोलॉजी में संतुलन रखते हुए आगे बढ़ना है. इस दृष्टि से रिन्यूएबल एनर्जी बहुत महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ेंः गजब के फैशनेबल हैं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, देखिए उनकी नई ड्रेस

मुख्यमंत्री ने बीपीसीएल को राज्य में सौर ऊर्जा में आगे आने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य की ऊर्जा नीति में जरूरी होने पर सुधार किए जाएं और विशेष तौर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक संस्थाओं और उद्यमियों को हर संभव सहयोग दिया जाए.

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीएमडी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में रिन्यूएबल एनर्जी के विकास के लिए बीपीसीएल काम करेगा. संसाधनों और टेलेन्ट की कमी नहीं है. हमें आपसी समन्वय और सहयोग से देश की प्रगति में योगदान देना है. उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में तेजी से विकास हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.