देहरादून: उत्तराखंड में अब सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं महंगी हो गई हैं. उत्तराखंड कैबिनेट ने तमाम सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के रेट रिवाइज किए हैं. इसमें अटल आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए कुछ रियायत दी गई है. जिसपर अब शासनादेश जारी हो गया है.
उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच शासन ने कैबिनेट के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और भर्ती शुल्क में बढ़ोतरी वाले निर्णय पर शासनादेश जारी कर दिया है. बता दें कि अगस्त माह में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान सरकारी अस्पतालों में शुल्क बढ़ाए जाने पर मोहर लगाई गई थी. जिस पर शासनादेश जारी होने के बाद अब यह बढ़ी हुई कीमतें मरीजों को चुकानी होगी.
पढे़ं- त्रिवेंद्र सरकार के ढाई सालः उपलब्धियों के साथ सीएम ने बताया- पूरा हुआ पहला वादा
जिला अस्पतालों में मरीजों के लिए ओपीडी शुल्क बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया गया है. जबकि, अटल आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए यह शुल्क 30 रुपये रहेगा. इसके अलावा जिला अस्पतालों में भर्ती शुल्क बढ़ाते हुए 240 रुपये किया कया है. वहीं अटल आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए भर्ती शुल्क 100 रुपये रहेगा. मरीजों को प्राइवेट वार्ड या एसी वार्ड के लिए 400 रुपये से लेकर 1600 तक का भुगतान करना पड़ेगा. साथ ही सरकारी अस्पतालों की पैथोलॉजी में भी रेट रिवाइज किए गए हैं.