देहरादूनः देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की है कि वो 18 से 45 साल से सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाएगी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर 18 से 45 साल तक के लोगों को सरकार और निजी अस्पतालों में फ्री वैक्सीन लगने का एलान किया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी
सीएम तीरथ ने ट्वीट में लिखा कि "राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब 18 से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों को भी नि:शुल्क टीका लगाया जाएगा. मई माह के प्रथम सप्ताह से यह कार्य आरंभ हो जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड के लगभग 50 लाख निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसका संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी". इससे प्रदेश के करीब 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे. इसमें 400 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 4339 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना की वजह से 49 लोगों की मौत हुई है.