देहरादून: पंजाब पुलिस ने आज 'मैं भी हरजीत' के बैज लगाकर सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को उनकी बहादुरी के लिए सलाम किया. इस मुहिम को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने भी सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के सम्मान में एक दिन के लिए अपनी वर्दी पर सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगायी है.
पंजाब में ड्यूटी के वक्त अपना हाथ कटवा कर बहादुरी का परिचय देने वाले सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने भी सम्मान दिया. आज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का हाथ जुड़ने की खबर पर खुशी जाहिर करते हुए उत्तराखंड डीजीपी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने आज अपने बैज पर 'हरजीत सिंह' लिखा. उनका यह कदम एसआई हरजीत सिंह के समर्थन में है. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पुलिस और कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए हरजीत सिंह एक पहचान बन गए हैं. इस घटना के बाद हरजीत सिंह को प्रमोट कर एएसआई से सब-इंस्पेक्टर बनाया गया है.
बता दें कि पिछले दिनों कर्फ्यू के दौरान पंजाब में चेकपोस्ट पर महत्वपूर्ण ड्यूटी करते हुए पिछले दिनों एसआई हरजीत सिंह ने जब कुछ निहंगों को रोकने का प्रयास किया गया था तभी कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर उनका हाथ काट दिया था. इस दर्दनाक घटना के बाद खुद एसआई हरजीत सिंह उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे. राहत की बात ये रही कि 7 घंटों से अधिक चले ऑपरेशन के बाद चंडीगढ़ पीजीआई डॉक्टरों ने एसआई का सफल ऑपरेशन करते हुए उनका कटा हाथ जोड़ दिया था. हरजीत सिंह के स्वास्थ्य में सुधार आने की खबर से उत्तराखंड पुलिस विभाग ने भी खुशी जताते हुए उनको सम्मान दिया है.
पढ़ें- देहरादून: बेसहारों के बने अन्नदाता, इस चौकी की चर्चा है हर तरफ...
चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने 7 घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद एसआई हरजीत सिंह का हाथ जोड़ दिया था. हाथ जुड़ने और एसआई हरजीत सिंह के स्वास्थ्य में सुधार आने की खबर से उत्तराखंड पुलिस विभाग ने भी खुशी जाहिर करते हुए उनका सम्मान किया.
उत्तराखंड डीजीपी अनिल रतूड़ी ने अपने संदेश में कहा कि ऐसी कर्तव्य निष्ठा और सेवा भाव ही राष्ट्र के सम्मान को बढ़ाती है. हरजीत सिंह की बहादुरी और शौर्य को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी उन्हें सम्मान देती है. आज डीजीपी अनिल रतूड़ी ने एक दिन के लिए पंजाब पुलिस के बहादुर एसआई हरजीत सिंह को सम्मान देते हुए उनके नाम की नेमप्लेट अपनी वर्दी में लगायी.