देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 2023 पहुंच गई है, जबकि अब तक कुल 1254 मरीज ठीक भी हो गए हैं. इलाज के दौरान अब तक 26 संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.
राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमितों की संख्या 534 पहुंच गई है, इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 283 पहुंच गई है. वहीं, नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 348 पहुंच गई है. टिहरी में 317 और हरिद्वार में कोरोना के 241 केस हैं.
जिलेवार संक्रमितों की संख्या :-
वहीं, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,54,065 पहुंच गया है, इसके साथ ही अब तक कुल 1,86,935 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं, मरने वाले मरीजों की संख्या 11,903 पहुंच गई है. देश एक्टिव केस 1,55,227 हैं.