ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 69 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, 46 स्वस्थ

author img

By

Published : May 12, 2020, 2:17 PM IST

Updated : May 12, 2020, 10:19 PM IST

देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार जा चुका है. वहीं, देवभूमि उत्तराखंड में अबतक 69 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. मंगलवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई है.

dehradun
उत्तराखंड कोरोना अपडेट

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है. आज नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, अबतक प्रदेश में 46 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से भेजा जा चुका है.

सोमवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव का मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर से सामने आया था, जिसमें एक ट्रक चालक में कोरोना की पुष्टि हुई थी. हालांकि, यह ट्रक चालक पंजाब का रहने वाला है और इसका सैंपल पंजाब में हुई जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था, इसलिए उत्तराखंड कोरोना संक्रमितों में इसकी गिनती नहीं की जा रही है.

कोरोना अपडेट

इससे पहले शनिवार को भी उधम सिंह नगर से ही 4 मामले सामने आये थे, इसके अलावा रविवार को उत्तरकाशी जिले में पहला कोरोना संक्रमित मिला था. अगर बात देश की करें तो पूरे देश में संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार जा चुका है.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या:-

जिलाकोरोना संक्रमित मामलेस्वस्थ लोगों की संख्याकुल एक्टिव केस
देहरादून352609
उधम सिंह नगर130409
नैनीताल110902
हरिद्वार070502
पौड़ी010100
अल्मोड़ा010100
उत्तरकाशी010001
कुल694622

ये भी पढ़े: कोरोना वॉरियर्स: बच्चों को छोड़ ये परिवार निभा रहे हैं देश के लिए फर्ज

कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,756 पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में 87 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 3,604 नए केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से अभीतक देशभर में 2,293 लोगों की जान जा चुकी है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है. आज नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, अबतक प्रदेश में 46 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से भेजा जा चुका है.

सोमवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव का मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर से सामने आया था, जिसमें एक ट्रक चालक में कोरोना की पुष्टि हुई थी. हालांकि, यह ट्रक चालक पंजाब का रहने वाला है और इसका सैंपल पंजाब में हुई जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था, इसलिए उत्तराखंड कोरोना संक्रमितों में इसकी गिनती नहीं की जा रही है.

कोरोना अपडेट

इससे पहले शनिवार को भी उधम सिंह नगर से ही 4 मामले सामने आये थे, इसके अलावा रविवार को उत्तरकाशी जिले में पहला कोरोना संक्रमित मिला था. अगर बात देश की करें तो पूरे देश में संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार जा चुका है.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या:-

जिलाकोरोना संक्रमित मामलेस्वस्थ लोगों की संख्याकुल एक्टिव केस
देहरादून352609
उधम सिंह नगर130409
नैनीताल110902
हरिद्वार070502
पौड़ी010100
अल्मोड़ा010100
उत्तरकाशी010001
कुल694622

ये भी पढ़े: कोरोना वॉरियर्स: बच्चों को छोड़ ये परिवार निभा रहे हैं देश के लिए फर्ज

कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,756 पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में 87 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 3,604 नए केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से अभीतक देशभर में 2,293 लोगों की जान जा चुकी है.

Last Updated : May 12, 2020, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.