ETV Bharat / state

कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, 10 अक्टूबर को करेंगे सत्याग्रह - कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत

आगामी 10 अक्टूबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हरिद्वार में सत्याग्रह करेंगे. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने सत्ता के दम पर चुनाव में सरकारी धांधली, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया और चुनाव नतीजों को प्रभावित किया है. उन्होंने हाईकोर्ट के जज की देखरेख में जांच कमेटी गठित करने की मांग भी की है.

Karan Mahara
करन माहरा
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 2:53 PM IST

देहरादूनः हरिद्वार पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं और नतीजे भी आ गए हैं, लेकिन कांग्रेस चुनावी परिणामों से संतुष्ट नहीं है. कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव में धांधली, धनबल का प्रयोग, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग जैसे आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि कई स्थानों पर रिकाउंटिंग के माध्यम से चुनाव नतीजों को प्रभावित किया गया है. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे भी दर्ज किया गया है. जिसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा आगामी 10 अक्टूबर को हरिद्वार में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने देवपुर चौराहे पर सत्याग्रह करेंगे.

कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत का कहना है कि हरिद्वार जिले में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण निर्धारित होने से लेकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक बीजेपी ने सत्ता के दम पर चुनाव में सरकारी धांधली, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया और चुनाव नतीजों को प्रभावित किया है. ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में जांच कमेटी गठित की जाए. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Uttarakhand Congress President Karan Mahara) कार्यकर्ताओं के साथ 10 अक्टूबर को हरिद्वार में सत्याग्रह करने जा रहे हैं.

कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पंचायत चुनाव में BJP बनी बाहुबली, गांवों में मोदी मैजिक से 2024 की राह हुई आसान

इधर, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में 6-6 बार रिकाउंटिंग कर प्रत्याशियों को हराया है. बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए चुनाव को प्रभावित किया है. वहीं, कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले प्रशासन पर दबाव बनाकर मनमाना आरक्षण तय किया. उसके बाद चुनाव में धनबल का खुलकर प्रयोग किया. जिसे लेकर कांग्रेस जन हरिद्वार में सत्याग्रह करने की तैयारी कर चुके हैं.

हरिद्वार पंचायत चुनावः गौर हो कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं. राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी जारी है. बीते साल मार्च से जून के बीच पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था. अब पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) हो गया है. बीती 26 सितंबर मतदान हुआ तो मतगणना 28 सितंबर को हुई.

देहरादूनः हरिद्वार पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं और नतीजे भी आ गए हैं, लेकिन कांग्रेस चुनावी परिणामों से संतुष्ट नहीं है. कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव में धांधली, धनबल का प्रयोग, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग जैसे आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि कई स्थानों पर रिकाउंटिंग के माध्यम से चुनाव नतीजों को प्रभावित किया गया है. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे भी दर्ज किया गया है. जिसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा आगामी 10 अक्टूबर को हरिद्वार में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने देवपुर चौराहे पर सत्याग्रह करेंगे.

कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत का कहना है कि हरिद्वार जिले में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण निर्धारित होने से लेकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक बीजेपी ने सत्ता के दम पर चुनाव में सरकारी धांधली, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया और चुनाव नतीजों को प्रभावित किया है. ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में जांच कमेटी गठित की जाए. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Uttarakhand Congress President Karan Mahara) कार्यकर्ताओं के साथ 10 अक्टूबर को हरिद्वार में सत्याग्रह करने जा रहे हैं.

कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पंचायत चुनाव में BJP बनी बाहुबली, गांवों में मोदी मैजिक से 2024 की राह हुई आसान

इधर, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में 6-6 बार रिकाउंटिंग कर प्रत्याशियों को हराया है. बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए चुनाव को प्रभावित किया है. वहीं, कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले प्रशासन पर दबाव बनाकर मनमाना आरक्षण तय किया. उसके बाद चुनाव में धनबल का खुलकर प्रयोग किया. जिसे लेकर कांग्रेस जन हरिद्वार में सत्याग्रह करने की तैयारी कर चुके हैं.

हरिद्वार पंचायत चुनावः गौर हो कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं. राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी जारी है. बीते साल मार्च से जून के बीच पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था. अब पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) हो गया है. बीती 26 सितंबर मतदान हुआ तो मतगणना 28 सितंबर को हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.