देहरादून: उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई सड़कें बाधित हो गई है. हालांकि, पीडब्ल्यूडी विभाग ने डेंजर जोन के आसपास के क्षेत्रों में पहले ही जेसीबी और रोड कटर तैनात कर दी थी. ऐसे में बारिश और भूस्खलन के चलते बाधित हुई सड़कों को तत्काल प्रभाव से एसडीआरएफ टीम की मदद से सफाई कराई जा रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से उत्तराखंड चारधाम यात्रा के तमाम मार्ग अवरुद्ध थे, उन्हें खोला जा चुका है.
ये भी पढ़े: 4 सितम्बर को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन
बारिश और भूस्खलन से प्रदेश के कई मार्ग बाधित:-
- पिथौरागढ़ जिले में एक बॉर्डर मार्ग समेत 13 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है.
- देहरादून जिले में कालसी चकराता राज्य मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है.
- देहरादून जिले में एक मुख्य जिला मार्ग समेत 9 ग्रामीण मार्ग बंद है
- देहरादून-मसूरी राज्य मोटर मार्ग ग्लोगी पावर हाउस के पास लैंडस्लाइड के कारण बंद है.
- हरिद्वार जिले में एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.
- रुद्रप्रयाग जिले में 14 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.
- ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 107 गौरीकुंड तक खुला है.
- पौड़ी जिले में 6 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.
- उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 108 खुला है.
- ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 खुला है.
- उत्तरकाशी जिले में एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.
- चमोली जिले में गोपेश्वर मंडल चोपता NH 107 A बंद है.
- चमोली जिले में 14 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.
- ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 बद्रीनाथ तक खुला है.
- टिहरी जिले में NH 58 ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग तोता घाटी और कौड़ियाला के पास मलबा आने के कारण बंद है.
- टिहरी जिले में 5 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है.
- नैनीताल जिले में एक राज्य मार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग समेत दो ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.
- चंपावत जिले में एक जिला मोटर मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.
- अल्मोड़ा जिले में कैराना रानीखेत राज्य मार्ग SH 14 बंद है.
- बागेश्वर जिले में 5 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.