देहरादून: राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल आगामी 23 मार्च को पूरा होने जा रहा है. सरकार से लेकर संगठन एक वर्ष के कार्यकाल को जश्न की तरह मनाने जा रहा है. भाजपा द्वारा सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालय में धामी सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएंगी. इतना ही नहीं बीजेपी ने धामी सरकार के बजट की खूबियों को भी जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है. एक ओर जहां भाजपा 1 वर्ष के कार्यकाल को शानदार साल बता रही है तो वहीं विपक्ष इस सरकार के अब तक के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बता रहा है.
कांग्रेस ने क्या कहा: कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने तंज करते हुए कहा कि भाजपा किस बात का जश्न मनाने जा रही है. बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, अंकिता भंडारी हत्याकांड, केदार भंडारी का लापता होना, जोशीमठ भू-धंसाव में प्रभावितों की राहत सामग्री की बंदरबांट जैसे कई विषय हैं, जिससे पता चलता है कि सरकार के अब तक का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है. गरिमा का कहना है कि प्रदेश की धामी सरकार ने उत्तराखंड को भूमाफिया और खनन माफियाओं के हाथों में गिरवी रख दिया. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ना ही युवा प्रदेश के अंदर अपना भविष्य देख पा रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा इस बात का जश्न मना रही है कि धामी सरकार ने प्रदेश को गर्त में डाल दिया है.
यह भी पढ़ें: CM धामी के राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कही ये बात
सरकार की उपलब्धियां को जनता के सामने बताया जाएगा: इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि संगठन धामी सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल को जश्न के रूप में मनाने जा रहा है. इसके लिए जिला स्तर पर देसी शिविर लगाकर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार का 1 वर्ष पूरा होने के अवसर पर 23 मार्च को विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा. 24 और 25 तारीख को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर में लाभार्थी और सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके बाद भाजपा केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के 15 लाख पत्रक प्रत्येक बूथ तक ले जाएगी और जन-जन को सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे.