ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी के तेवर सख्त, कहा- 'काम में हीलाहवाली अब हरगिज नहीं होगी बर्दाश्त' - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड स्पीकर ऋतु खंडूड़ी (Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने शुक्रवार को विधानसभा में अधिकारियों के साथ बैठक (Speaker Ritu Khanduri held a meeting) की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी काम में लापरवाही नहीं बरती जाएगी और सभी कामों को समय पर किया जाएगा. यदि कोई भी अधिकारी काम में हीलाहवाली बरतता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Uttarakhand Assembly
Uttarakhand Assembly
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 4:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा को देश की आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित किए जाने के लिए सभी कार्मिकों को प्रोफेशनल तरीके से काम करने की आवश्यकता है. सभी कार्मिक अपनी जिम्मेदारी को समझें और ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें, यह सब बातें आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने (Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri) विधानसभा के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही.

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों एवं कार्मिकों की कार्यप्रणाली को समझने के लिए अनुभाग अधिकारी एवं उससे ऊपर के अधिकारियों की बैठक (Speaker Ritu Khanduri held a meeting) विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्य प्रणाली को दुरुस्त करना है तो सभी को मिलकर काम करना होगा.
पढ़ें- दारोगा भर्ती गड़बड़ी मामले में दर्ज होगा मुकदमा, विजिलेंस को शासन ने दी अनुमति

बता दें कि ऐसा बहुत कम ही हुआ होगा कि किसी विधानसभा अध्यक्ष ने अपने प्रत्येक अधिकारी से उसके कार्य की रिपोर्ट मांगी. विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों के संग उनके कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर सभी अनुभागों के अनुभाग अधिकारी, अनुसचिव, उपसचिव सहित समितियों में सभापतियो के साथ कार्य कर रहे निजी सचिव मौजूद रहे.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अनुभाग अधिकारियों से उनके अनुभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी ली. वहीं, निजी सचिवों से समितियों की बैठकों के बारे में विस्तृत रूप में पूछा. उन्होंने कहा कि समितियों की बैठक निरंतर होती रहे, इसके लिए सभापतियों को पत्र लिखकर अवगत करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने किया सचिवालय कूच, सरकार को जमकर कोसा

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही सभी समितियों के सभापतियों के साथ एक सामूहिक बैठक करेंगी. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने की हिदायत दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह राजनीति से ऊपर उठकर उत्तराखंड के लिए समाज सेवा करना चाहती हैं. विधानसभा में व्यवस्थाएं कैसे दुरुस्त हो इस दिशा में वह तेजी से कार्य कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विधानसभा में ई-ऑफिस, ई-विधान सभा, ई-लाइब्रेरी स्थापित की जायेगी. इस दौरान आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से बातचीत की.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा को देश की आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित किए जाने के लिए सभी कार्मिकों को प्रोफेशनल तरीके से काम करने की आवश्यकता है. सभी कार्मिक अपनी जिम्मेदारी को समझें और ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें, यह सब बातें आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने (Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri) विधानसभा के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही.

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों एवं कार्मिकों की कार्यप्रणाली को समझने के लिए अनुभाग अधिकारी एवं उससे ऊपर के अधिकारियों की बैठक (Speaker Ritu Khanduri held a meeting) विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्य प्रणाली को दुरुस्त करना है तो सभी को मिलकर काम करना होगा.
पढ़ें- दारोगा भर्ती गड़बड़ी मामले में दर्ज होगा मुकदमा, विजिलेंस को शासन ने दी अनुमति

बता दें कि ऐसा बहुत कम ही हुआ होगा कि किसी विधानसभा अध्यक्ष ने अपने प्रत्येक अधिकारी से उसके कार्य की रिपोर्ट मांगी. विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों के संग उनके कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर सभी अनुभागों के अनुभाग अधिकारी, अनुसचिव, उपसचिव सहित समितियों में सभापतियो के साथ कार्य कर रहे निजी सचिव मौजूद रहे.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अनुभाग अधिकारियों से उनके अनुभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी ली. वहीं, निजी सचिवों से समितियों की बैठकों के बारे में विस्तृत रूप में पूछा. उन्होंने कहा कि समितियों की बैठक निरंतर होती रहे, इसके लिए सभापतियों को पत्र लिखकर अवगत करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने किया सचिवालय कूच, सरकार को जमकर कोसा

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही सभी समितियों के सभापतियों के साथ एक सामूहिक बैठक करेंगी. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने की हिदायत दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह राजनीति से ऊपर उठकर उत्तराखंड के लिए समाज सेवा करना चाहती हैं. विधानसभा में व्यवस्थाएं कैसे दुरुस्त हो इस दिशा में वह तेजी से कार्य कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विधानसभा में ई-ऑफिस, ई-विधान सभा, ई-लाइब्रेरी स्थापित की जायेगी. इस दौरान आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से बातचीत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.