देहरादून: नगर के दून अस्पताल में आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. जिसके चलते अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं. ऐसे में मरीजों को काफी दिक्क्तों का समाना करना पड़ रहा है. साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों पर भी अधिक दबाव बन रहा है. जिसे देखते हुए सरकार ने कोरोनेशन अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने का फैसला लिया है.
सीएमएस बीसी रमोला ने बताया कि सरकार ने कोरोनेशन अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने का जो फैसला लिया है वो पहले ही ले लेना चाहिए था. हालांकि, ये फैसला अब लिया गया है. अब देखने वाली बात होगी कि कब तक इस फैसले को धरातल पर उतारा जाता है.
ये भी पढ़े: बिटक्वाइन हत्याकांड मामलाः चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 485 रुपये करोड़ का मामला
साथ ही उन्होंने कहा की कोरोनेशन के जिला अस्पताल बनने के बाद मरीजों की काफी दिक्कतें दूर हो जाएंगी साथ ही मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा.