ETV Bharat / state

बेशकीमती 42 नग के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज - 42 pieces of deodar cedar in vikasnagar

पुलिस ने चाय बागान के बादाम वाला रोड पर चेकिंग के दौरान मैक्स पिकअप वाहन में जंगल से चोरी की लकड़ियों के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

men arrested
तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 5:37 PM IST

विकासनगर: पुलिस ने 42 नग देवदार स्लीपर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम और विभिन्न आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं, पकड़ी गई बेशकीमती देवदार की कीमत करीब 2.5 लाख के करीब बताई जा रही है.

पुलिस ने चाय बागान के बादाम वाला रोड पर चेकिंग के दौरान मैक्स पिकअप वाहन में जंगल से चोरी की लकड़ियों के साथ दो आरोपी विक्रम सिंह (40) निवासी ग्राम छटऊ और जितेंद्र (23)निवासी ग्राम कबार थाना चकराता को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार देवदार के 42 नग स्लीपर चकराता के छटऊ क्षेत्र से तस्करी कर लाए गए थे. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वाहन सहित दो तस्करों को पकड़ लिया.

देवदार के 42 स्लीपर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: अधिकारियों के न पहुंचने पर भड़के ग्रामीण, बैठक का किया बहिष्कार

एसआई पंकज कुमार ने बताया विकासनगर के बादाम वाला रोड पर 42 नग देवदार स्लीपर के साथ मैक्स पिकअप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ धारा 26/52 भारतीय वन अधिनियम और 379/411 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है.

विकासनगर: पुलिस ने 42 नग देवदार स्लीपर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम और विभिन्न आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं, पकड़ी गई बेशकीमती देवदार की कीमत करीब 2.5 लाख के करीब बताई जा रही है.

पुलिस ने चाय बागान के बादाम वाला रोड पर चेकिंग के दौरान मैक्स पिकअप वाहन में जंगल से चोरी की लकड़ियों के साथ दो आरोपी विक्रम सिंह (40) निवासी ग्राम छटऊ और जितेंद्र (23)निवासी ग्राम कबार थाना चकराता को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार देवदार के 42 नग स्लीपर चकराता के छटऊ क्षेत्र से तस्करी कर लाए गए थे. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वाहन सहित दो तस्करों को पकड़ लिया.

देवदार के 42 स्लीपर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: अधिकारियों के न पहुंचने पर भड़के ग्रामीण, बैठक का किया बहिष्कार

एसआई पंकज कुमार ने बताया विकासनगर के बादाम वाला रोड पर 42 नग देवदार स्लीपर के साथ मैक्स पिकअप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ धारा 26/52 भारतीय वन अधिनियम और 379/411 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है.

Intro:विकासनगर _विकास नगर थाना पुलिस ने 32 नग देवदार स्लीपर वह मैक्स पिकअप के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार किए पकड़ी गई बेशकीमती देवदार की बाजारू कीमत लगभग ढाई लाख बताई जा रही है भारतीय वन अधिनियम एवं विभिन्न आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत


Body:विकासनगर पुलिस ने विकासनगर चाय बागान के बादाम वाला रोड पर चेकिंग के दौरान मैक्स पिकअप वाहन में जंगल से की गई चोरी की लकड़ी के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जानकारी के अनुसार बेशकीमती देवदार के 42 नग स्लीपर चकराता के छटऊ क्षेत्र से चोरी किए हुए नग तस्करी कर लाए गए थे पुलिस द्वारा विकासनगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान बादाम वाला रोड विकासनगर में मैक्स पिकअप वाहन को रोका गया जिसमें की 42 नग देवदार व पिकअप वाहन सहित दो शातिर तस्करों को पकड़ लिया

पकड़े गए तस्करों का नाम-
1-विक्रम सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी ग्राम छटऊ थाना चकराता उम्र 40 वर्ष
2-जितेंद्र पुत्र दासी राम निवासी ग्राम कबार ना थाना चकराता उम्र 23 वर्ष


Conclusion:एसआई थाना विकासनगर पंकज कुमार ने बताया विकासनगर के बादाम वाला रोड पर 42 नग देवदास स्लीपर के साथ मैक्स पिकअप वहां दो शातिर तस्कर गिरफ्तार किए गए है जिनके खिलाफ थाना विकासनगर में धारा 26/52 भारतीय वन अधिनियम एवं 379/411 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है अब तुमको समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है पकड़ी गई देवदार की बेशकीमती लकड़ी की बाजारु कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है

बाइट _पंकज कुमार _एसआई थाना विकासनगर
Last Updated : Feb 2, 2020, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.