विकासनगर: पुलिस ने 42 नग देवदार स्लीपर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम और विभिन्न आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं, पकड़ी गई बेशकीमती देवदार की कीमत करीब 2.5 लाख के करीब बताई जा रही है.
पुलिस ने चाय बागान के बादाम वाला रोड पर चेकिंग के दौरान मैक्स पिकअप वाहन में जंगल से चोरी की लकड़ियों के साथ दो आरोपी विक्रम सिंह (40) निवासी ग्राम छटऊ और जितेंद्र (23)निवासी ग्राम कबार थाना चकराता को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार देवदार के 42 नग स्लीपर चकराता के छटऊ क्षेत्र से तस्करी कर लाए गए थे. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वाहन सहित दो तस्करों को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: अधिकारियों के न पहुंचने पर भड़के ग्रामीण, बैठक का किया बहिष्कार
एसआई पंकज कुमार ने बताया विकासनगर के बादाम वाला रोड पर 42 नग देवदार स्लीपर के साथ मैक्स पिकअप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ धारा 26/52 भारतीय वन अधिनियम और 379/411 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है.