डोइवाला: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्म शांति के लिए पूर्व सैनिकों ने डोइवाला दुधली स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया. इस दौरान हवन भी कराया गया. शहीदों के लिए रखे गए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र पवार और जूना अखाड़ा ऋषिकेश के महामंडलेश्वर अरुण गिरी भी मौजूद रहे.
डोइवाला के दुधली क्षेत्र में पूर्व सैनिकों और भाजपा कार्यकर्ताओ ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीदों को श्रद्धा सुमन देने के बाद प्राचीन शिव मंदिर में जवानों की शांति के लिए सुंदरकांड का पाठ के साथ हवन कराया गया.
इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने कहा कि हमारे फौजियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर धरती मां की रक्षा की है और कई इस दौरान शहीद भी हो गए. उन्होंने कहा कि ऐसे वीर जवानों को भगवान अपने चरणों में जगह दे और दोबारा धरती मां की सेवा करने का अवसर भी. बता दें कि डोइवाला दुधली और शिमलास क्षेत्र में काफी लोग सेना में तैनात हैं.