देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में 22 रेंजर और डिप्टी रेंजर स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. खास बात यह है कि इससे पहले इन अधिकारियों के तबादलों से जुड़ी सूची राजीव भरतरी भी जारी कर चुके थे. लेकिन शासन ने उन तबादलों की सूची को निरस्त कर दिया था.
वन विभाग में रेंजर और डिप्टी रेंजर स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दे दी गई है. काफी लंबे समय से यह अधिकारी तबादले का इंतजार कर रहे थे. हालांकि करीब 1 हफ्ते पहले ही हॉफ (वन मुखिया) बनने के बाद राजीव भरतरी ने भी इन अधिकारियों के तबादले किए थे. लेकिन तब कुछ चिन्हित रेंजर को फायदा दिलाने की बातें सामने आई थी. इसी को लेकर उस तबादला सूची को शासन ने निरस्त करने के आदेश दे दिए थे. उधर अब विनोद सिंघल के चार्ज संभालने के बाद इन्हीं अधिकारियों की नई सूची जारी की गई है, जिसमें तमाम स्थानों में बदलाव किया गया है.
पढ़ें-वन विभाग के अधिकारियों में वर्चस्व की लड़ाई, वनाग्नि के बीच विभाग के खिलाफ हो रहा षड्यंत्र
इसमें दफ्तरों में बैठे टीडीआर यानी सीधी भर्ती से आए रेंजर को संरक्षित वन क्षेत्रों की रेंज की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं डिप्टी रेंजर के क्षेत्रों को भी बदला गया है. अब डिप्टी रेंजर्स को सिविल या सोयम वन क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया है. हालांकि मौजूदा सूची को लेकर भी कुछ रेंजर के असमर्थ होने की बात कही जा रही है. खास बात यह भी है कि शासन के निर्देशों के क्रम में इस बार खाली स्थानों पर अधिकारियों की नियुक्ति से लेकर हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में नियम अनुसार रेंजर्स को ही संरक्षित वन क्षेत्र की रेंज दिए जाने की कोशिश की गई है. वन विभाग में जिन वन क्षेत्राधिकारीयों के तबादले किए गए हैं, उनमें अखिलेश भट्ट, नितिन पंत, लतिका बालियान, गोपाल दत्त, जोशी लव, शाह जुगल, किशोर अजय सिंह रावत, त्रिलोक सिंह बोरा, गोविंद पंवार, विजय सिंह नेगी का नाम शामिल हैं.