ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्यों की कर रही मॉनिटरिंग, जानिए क्यों - स्मार्ट सिटी कार्य के चलते जाम की समस्या

देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत पाइप और सीवर लाइन के लिए सड़क खोदी जा रही है. जिससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है. जिसके मद्देनजर पुलिस लगातार निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर रही है.

dehradun smart city work
स्मार्ट सिटी कार्य से जाम
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 5:54 PM IST

देहरादूनः इन दिनों राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य जारी है. स्मार्ट सिटी के सीईओ ने भी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं तो वहीं, ट्रैफिक पुलिस भी स्मार्ट सिटी के हो रहे काम की मॉनिटरिंग कर रही है. जिससे लोगों को निर्माण कार्य के चलते जाम जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े. वहीं, एसपी ट्रैफिक ने कार्यदायी कंपनी को सड़क के कार्य को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए हैं. जिससे यातायात सुचारू रूप से जारी रहे.

ट्रैफिक पुलिस स्मार्ट सिटी के कार्यों का कर रही मॉनिटरिंग.

दरअसल, त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ रही है. वहीं, दूसरी ओर स्मार्ट सिटी के कार्य के तहत जगह-जगह सीवर और पाइप लाइन लगाने के लिए सड़कें खोदी गई है. हालांकि, बीते दिनों स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी के साथ बैठक कर काम में तेजी लाने को कहा था. साथ ही पाइप लाइन या फिर सीवर लाइन डालने के बाद दो घंटे के भीतर सड़क सही करने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे काम के कारण जाम की स्थिति न बने, उसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, विजयदशमी पर्व की दी बधाई

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अभी पाइप लाइन और सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है और यह काम काफी जगह हो चुका है. कई जगहों पर होना बाकी है. ऐसे में निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया है कि काम को एक-एक कर करें और जो सड़क पूरी हो जाती है तो उसे ठीक भी करें. जिससे सड़क पर यातायात जारी रहे.

देहरादूनः इन दिनों राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य जारी है. स्मार्ट सिटी के सीईओ ने भी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं तो वहीं, ट्रैफिक पुलिस भी स्मार्ट सिटी के हो रहे काम की मॉनिटरिंग कर रही है. जिससे लोगों को निर्माण कार्य के चलते जाम जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े. वहीं, एसपी ट्रैफिक ने कार्यदायी कंपनी को सड़क के कार्य को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए हैं. जिससे यातायात सुचारू रूप से जारी रहे.

ट्रैफिक पुलिस स्मार्ट सिटी के कार्यों का कर रही मॉनिटरिंग.

दरअसल, त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ रही है. वहीं, दूसरी ओर स्मार्ट सिटी के कार्य के तहत जगह-जगह सीवर और पाइप लाइन लगाने के लिए सड़कें खोदी गई है. हालांकि, बीते दिनों स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी के साथ बैठक कर काम में तेजी लाने को कहा था. साथ ही पाइप लाइन या फिर सीवर लाइन डालने के बाद दो घंटे के भीतर सड़क सही करने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे काम के कारण जाम की स्थिति न बने, उसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, विजयदशमी पर्व की दी बधाई

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अभी पाइप लाइन और सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है और यह काम काफी जगह हो चुका है. कई जगहों पर होना बाकी है. ऐसे में निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया है कि काम को एक-एक कर करें और जो सड़क पूरी हो जाती है तो उसे ठीक भी करें. जिससे सड़क पर यातायात जारी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.