मसूरी: ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल की अध्यक्षता में तिलक मेमोरियल में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विंटर लाइन कार्निवल को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग मांगा गया. साथ ही मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा माल रोड में प्रवेश शुल्क बढ़ाए जाने को लेकर भी एसोसिएशन के सदस्यों विरोध जताया.
व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि पालिका द्वारा माल रोड के प्रवेश शुल्क को दो गुना किया जा रहा है. लेकिन प्रवेश शुल्क लेने के बावजूद स्थानीय लोगों और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. ऐसे में प्रवेश शुल्क बढ़ाए जाने का कोई औचित्य ही नहीं होता है. यदि पालिका द्वारा माल रोड के प्रवेश बढ़ाया जाएगा तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़े: विंटरलाइन कार्निवल के विरोध में उतरे स्थानीय कलाकार, लगाया अनदेखी का आरोप
साथ ही बताया कि पालिका द्वारा मसूरी के गांधी चौक पर वेंडर जोर बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसका गांधी चौक के सभी व्यापारी विरोध कर रहे हैं. जल्द ही एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता से मिलेगा और वेंडर जोन को नियमानुसार बाजार से बाहर बनाने की मांग करेगा.