मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास के इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला. शुक्रवार को धनौल्टी, सुआखोली, बुरासखंडा, सुरकंडा देवी और परी डिब्बा में जमकर बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.
बर्फबारी के बाद मसूरी और धनौल्टी के तापमान में काफी गिरावट आई है. वहीं, बर्फबारी से बांधित होने वाली सड़कों के दोनों और जेसीबी लगा दी गई है. मौसम विभाग ने मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात को बर्फबारी की संभावना जताई है. मसूरी में बर्फबारी की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
पर्यटकों को नहीं जाने दिया गया धनौल्टी
पहाड़ों में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने भी धनौल्टी का रुख किया है, लेकिन पुलिस ने मसूरी से धनौल्टी जाने वाले पर्यटकों को जेपी बैंक के पास रोक दिया. जिससे बर्फबारी की मजा लेने आए पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी. उन्होंने पुलिस और प्रशासन के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया.
पढ़ें- बर्फबारी बढ़ाएगी सेबों की 'लालिमा, काश्तकारों के खिले चेहरे
मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि टिहरी प्रशासन ने एसडीएम को मसूरी, धनौल्टी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी से हो दिक्कतों के बारे में अवगत कराया है. बर्फबारी के बाद सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. जिस कारण एसडीएम मसूरी ने पर्यटकों के धनौल्टी जाने पर रोक लगा दी है.
एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी ने कहा कि शुक्रवार की देर शाम को बर्फबारी हो रही है. इस वजह से रास्ते बंद हो सकते हैं. पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो इसीलिए उन्हें धनौल्टी नहीं जाने दिया जा रहा है.