दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....
- उत्तराखंड में 3,417 कोरोना संक्रमित, अब तक 46 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,417 पहुंच चुका है. जबकि 2,748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 46 मरीजों की अब तक इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. - 2022 चुनावी दंगल से पहले गिले शिकवे हुए दूर, साथ चलने को 'दिग्गज' मजबूर
राज्य में आगामी चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. ऐसे में पार्टियों के दिग्गज अपने पुराने गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने से भी नहीं चुक रहे हैं. - लॉकडाउन में बढ़े आत्महत्या के मामले, अब पुलिस कराएगी विशेषज्ञों से काउंसलिंग
लॉकडाउन के दौरान मार्च माह से लेकर 30 जून 2020 तक के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 4 महीनों में राज्य भर में 230 से अधिक लोगों ने खुदकुशी की है. अब बढ़ते आत्महत्या मामले को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस तनाव ग्रस्त मरीजों की काउंसलिंग करने जा रही है. - जल्द श्रीनगर में बनेगी रेलवे सुरंग, निर्माण कार्य की गति तेज
ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल लाइन का कार्य इन दिनों तेज गति से चल रहा है. जिसके तहत रेल विकास निगम लिमिटेड ने जीएनटीआई मैदान ओर आईटीआई की भूमि का सीमांकन कर रहा है. - अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. इस दौरान पूरे परिवार का कोरोना सैंपल लिया गया है. अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे संपर्क में आने वाले शख्स भी अपना कोरोना टेस्ट कराए. - योग गुरु बाबा रामदेव ने की अमिताभ बच्चन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके तमाम प्रशंसक स्वास्थ्य बेहतरी के लिए दुआ कर रहे हैं. साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने भी उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. - अभिनेत्री रेखा का बंगला सील, सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का बांद्रा के बैंडस्टैंड स्थित बंगला नगर निगम ने सील कर दिया है, क्योंकि वहां तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. - साइबर अपराधियों का नया हथियार बना टिक-टॉक, लिंक भेज धोखा दे रहे हैकर्स
भारत सरकार द्वारा टिक-टॉक सहित 59 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. कभी लोगों का मंनोरंजन करने वाला एप अब धोखाधड़ी करने का एक साधन बन चुका है. साइबर क्रिमिनल लोगों के पास टिक-टॉक डाउनलोड करने के लिए लिंक वाट्सएप पर लिंक भेज रहे हैं और मालवेयर के माध्यम से मोबाइल में मौजूद जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. - जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. काश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. - खटीमा में नगरपालिका क्षेत्र में फैला कूड़ा, दुर्गंध के चलते राहगीर हलकान
खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों कूड़े का ढेर बनकर रह गया है. सड़कों किनारे पड़े कूड़े को उठाने को तैयार नहीं है. ऐसे में कूड़े से उठती दुर्गंध के चलते राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है.