सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
ं
- उत्तराखंड में 1,537 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कल 49 नए केस मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1537 हो गई है. वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 755 है. - चारधाम यात्रा पर 30 जून तक रोक, सिर्फ स्थानीय श्रद्धालु ही कर पाएंगे दर्शन
चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक 30 जून तक यात्रा टाल दी गई है. हालांकि, इस दौरान सिर्फ स्थानीय श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे. जिलाधिकारी रोजाना सीमित संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए अनुमति जारी करेंगे. - नैनीताल HC पहुंचा जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री की तरह सुविधा देने का मामला
प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्षों को दर्जाधारी राज्य मंत्री की तरह सुविधा देने की मांग का मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंच गया है. ऐसे में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन पर 3 सप्ताह के भीतर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं. - वेतन न मिलने से परेशान नगरपालिका कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
सरोवर नगरी नैनीताल में नगरपालिका कर्मचारी वेतन नहीं मिलने को लेकर अधिशासी अधिकारी का घेराव कर जल्द वेतन देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो वो हड़ताल पर जाएंगे. - कोरोना वायरस का खौफ, सामान्य बीमारों की मदद से भी कतार रहे लोग
श्रीनगर के घसिया महादेव में दो बच्चों की उल्टी-दस्त के कारण तबीयत बिगड़ गई. उस समय इन बच्चों के माता-पिता घर में मौजूद नहीं थे. वहीं, पड़ोसी इन बच्चों को दूर से तमाशबीन बन देख रहे थे, लेकिन को मदद को आगे नहीं आए. - काशीपुर में आशा वर्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
काशीपुर में आशा वर्कर की संदिग्ध परिस्थियों में मौैत हो गई. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से उसे खांसी और सांस लेने में तकलीफ थी. वहीं, हालत ज्यादा खराब होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. - फ्लाइट से उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों को नहीं किया जाएगा पेड क्वारंटाइन
नैनीताल हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सचिव नागरिक उड्डयन समेत प्रदेश के मुख्य सचिव को आदेश दिए हैं कि वह बगैर किसी यात्री की सहमति के उन्हें पेड क्वारंटाइन सेंटर नहीं भेज सकते हैं. - हरिद्वार में कोरोना संदिग्ध के अंतिम संस्कार का विरोध, घंटों तक पड़ा रहा शव
रुड़की सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती युवक की मौत के बाद शव को अस्पताल से सीधे हरिद्वार भेजा गया , लेकिन हरिद्वार श्मशान घाट समिति ने शव का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. दो घंटे के इंतजार के बाद शव को वापस रुड़की लाया गया. जहां परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया. - देहरादून: सिपाही निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
कोरोना वायरस की दस्तक अब देहरादून के थाने में भी हो गई है. निरंजनपुर मंडी में ड्यूटी के दौरान थाना पटेलनगर का सिपाही भी कोरोना की चपेट में आ गया है. पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. - ई-ऑफिस बनी सरकार की जरूरत, 16 विभागों के अनुभागों में शुरू हुआ काम
उत्तराखंड सरकार की ओर से काफी पहले से ई-ऑफिस की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए ई-ऑफिस अब जरूरत बन गयी है. इसको देखते हुए सचिवालय में कई दिनों के प्रशिक्षण के बाद अब 16 विभागों के कई अनुभागों में शुरू कर दिया गया है.