देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. प्रदेश में सुबह और शाम ठंड पड़नी शुरू हो गई है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े भी निकाल लिए हैं. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी.
गौर हो कि प्रदेश में मौसम ने मिजाज बदल लिया है. सुबह-शाम और रात में ठंड महसूस होने लगी है. प्रदेश के जनपदों की बात करें तो कई जगह रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते हल्की ठंड शुरू होने लगी है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है.जबकि सुबह के समय कुहासा लगने की संभावना जताई है.
पढ़ें-PM की केदारनाथ यात्राः पुलिस सुरक्षा तंत्र सतर्क, जौलीग्रांट से ऐसी रहेगी SECURITY
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का आज अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 13°C के लगभग रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-
![uttarakhand weather](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13543183_weather-psd.jpg)