देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए कई जगह अलर्ट जारी किया है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के छह जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जिसको देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें:उपनल कर्मियों के लिए खुशखबरी: नौकरी भी बची रहेगी, वेतन भी बढ़ेगा
वहीं, राजधानी देहरादून के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.
विभिन्न जगहों का तापमान-