देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि से पहाड़ी जनपदों का तापमान गिरा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, मैदानी जनपदों में दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से मध्यम बारिश (Rain forecast in Uttarakhand) का अनुमान जताया है. इसके साथ मैदानी क्षेत्रों में दिन से समय झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना (Uttarakhand Weather Report) जताई है. हालांकि, रविवार को राजधानी देहरादून में बादल छाए रहे, जबकि पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया.
पढ़ें- 'हिंदू धर्म संसद को बदनाम करने की हो रही साजिश', शांभवी पीठाधीश्वर ने CJI को लिखा पत्र
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बादल विकसित होने की संभावना है. वहीं प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36°c और 23°c के करीब रहेगा.